प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार मुलायम सिंह की बहू

लखनऊ। मुलायम परिवार की बहू और सपा छोड़कर भाजपा में गईं अपर्णा यादव ने ऐलान किया है कि वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। अपर्णा यादव ने कहा कि रायबरेली में प्रियंका के खिलाफ लड़ने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि यादवों को बीजेपी में लाना मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है। बीजेपी में ठाकुरों के नॉन रिप्रजेंटेशन की बात कहने वाले धृतराष्ट्र है। यूपी  के CM ठाकुर, उत्तराखण्ड के हैं। कैबिनेट मिनिस्टर ठाकुर। एमएलसी ठाकुर हैं। उन्होंने दावा किया कि नेताजी ने मुझसे कहा था कि भारतवर्ष को पीएम मोदी जैसे व्यक्ति की जरूरत है।

मैंने यादवों को बीजेपी में लाने का काम किया है: अपर्णा

अपर्णा ने कहा कि यादव हूं यादवों के बारे में बात भी रखती हूं कि जिनको नहीं समझ में आ रहा है जो सिर्फ़ कुछ ही यादव को देखना चाहते हैं। मैं लगातार अपने यादव भाई बहनों के बीच में जा रही हूं। मैंने यादवों के पोलिंग बूथ पर जाकर वोट मांगे थे। उन सभी जगहों पर हमारा बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है कि मैंने यादवों को बीजेपी में लाने का काम किया है।

कांग्रेस का हो चुका तर्पण

कांग्रेस के संदर्भ में अपर्णा ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका तर्पण हो चुका है। बीते दिनों अपर्णा यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेता सुनील बंसल से भी मुलाकात की थी। तब इस मुलाकात के कई निहितार्थ निकाले गए थे।

Related Articles

Back to top button