प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियंस!

  • 12 साल बाद केकेआर ने मुंबई को उसके घर में हराया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को उसके ही घर में 24 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही मुंबई अब प्लेऑफ की रेस से लगभग पूरी तरह बाहर हो चुकी है। तो वहीं इस जीत के साथ केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब और भी पक्की हो गई हैं।
इस मैच में केकेआर ने मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 18.5 ओवरों में 145 रनों पर सिमट गई। देखा जाए तो कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की है। इससे पहले 2012 के सीजन में केकेआर को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार जीत नसीब हुई थी। तब उसने मेजबान टीम को 32 रनों से हराया था। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इस दौरान 19वें ओवर में स्टार्क ने तीन खिलाडिय़ों को चलता किया। वहीं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को दो-दो विकेट मिला।

अय्यर और पांडे ने केकेआर को मुश्किल से निकाला

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली। पांडे ने 31 गेंदों की पारी में दो छक्के और इतने ही चौके लगाए। वेंकटेश और मनीष के बीच छठे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई, जिसने कोलकाता को मुश्किल स्थिति से उबारा। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या को दो सफलताएं हासिल हुईं।

Related Articles

Back to top button