लगातार 7वीं जीत की तलाश में उतरेगा मुंबई

  • टॉप 4 की प्रबल दावेदार गुजरात से मुकाबला आज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुंबई के लिए इस सीजन का 12वां और गुजरात के लिए 11वां मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें 14-14 अंकों के साथ अंक तालिका में मजबूती से बनी हुई हैं। जहां मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट +1.274 है, वहीं गुजरात टाइटंस +0.867 के साथ आगे बढ़ रही है।
इस मुकाबले में जीत किसी भी टीम को प्लेऑफ की दौड़ में निर्णायक बढ़त दिला सकती है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में जबरदस्त वापसी की है। टीम ने लगातार छह मुकाबले जीतकर अपने आत्मविश्वास को बुलंद किया है। मुंबई आज अपनी सातवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने भी निरंतरता दिखाई है और टीम ने अब तक केवल तीन मुकाबले गंवाए हैं। दोनों टीमें इस समय टॉप 4 की प्रबल दावेदार हैं और अगर यह मुकाबला जीतती हैं तो टॉप 2 में जगह बनाने की उम्मीदें और भी प्रबल हो जाएंगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन और गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से शिकस्त दी थी। पॉइंट्स टेबल में हार्दिक पांड्या की टीम 11 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे और शुभमन गिल की टीम 10 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

बारिश ने बिगाड़ा हैदराबाद का खेल, प्लेऑफ से बाहर

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। अब दिल्ली के खाते में 13 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं, हैदराबाद सात अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश के कारण हैदराबाद की पारी शुरू नहीं हो सकी। इसी के साथ पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई जबकि अक्षर पटेल की टीम की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी हैं। दोनों टीमें अंक तालिका में क्रमश: नौवें और 10वें पायदान पर मौजूद हैं। हैदराबाद ने अब तक 11 मुकाबले खेले। इनमें उन्हें सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली। अब टीम का सामना केकेआर, आरसीबी और लखनऊ से होना है।

Related Articles

Back to top button