महापौर से मिले नगर निगम के कर्मचारी
महाप्रबंधक से मेयर बोलीं जल्द लें उचित निर्णय
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ-लखनऊ की 9 सूत्री कर्मचारी समस्याओं के मांग पत्र पर महाप्रबंधक जलकल विभाग लखनऊ द्वारा कोई उचित निर्णय ना लिये जाने के पर महापौर ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अपने कैंप कार्यालय पर कर्मियों से वार्ता की।
बातचीत में महापौर ने महाप्रबंधक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन के अंदर वार्ता की कार्यवृत्त जारी करें तथा अनुकूल निर्णय लेकरं कार्रवाई करें। महापौर जी ने संगठन को आश्वस्त भी किया की वह जल्द ही खुद सप्ताह में एक दिन जलकल विभाग में बैठकर समस्त कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेंगी। संगठन की ओर से सर्वश्री शशि कुमार मिश्रा जी (प्रदेश अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ), नितिन त्रिवेदी (अध्यक्ष-जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ), आकाश कुमार गुप्ता (महामंत्री), रुदल राजभर (कोषाध्यक्ष), ऋषि कुमार, मनोज नायक, भारत सिंह चौहान, हरी लाल यादव, वीके श्रीवास्तव, मनोज कुमार, राम प्रताप, राज नारायण, आशीष भारती, राणा सिंह, अमरदीप यादव आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।