अमिताभ ठाकुर डीजीपी दफ्तर नहीं जाने देने को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मामले में 3 दिन पूर्व डीजीपी दफ्तर जाकर अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किए जाने से रोके जाने को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी है।
अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि यूपी पुलिस द्वारा उन्हें अकेले संकेतिक विरोध के लिए नहीं जाने देना किसी भी प्रकार से सही नहीं है. उन्होंने कहा है कि जहां सरकार ने अब तक सुब्रत पाठक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है, वहीं उनके द्वारा अकेले जाकर सांकेतिक विरोध किए जाने की बात कहने पर ही उनके घर पर भारी पुलिस बल लगाकर उन्हें डीजीपी दफ्तर जाने से रोका जाना पूर्णतया असंवैधानिक है। उन्होंने इंस्पेक्टर गोमती नगर द्वारा दिए गए इस आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें डीजीपी दफ्तर के सामने अकेले सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किए जाने की अनुमति दिए जाने की प्रार्थना की है। आजाद अधिकार सेना की डॉ नूतन ठाकुर ने यह जानकारी दी है।