सनातन धर्म के खिलाफ बयान को लेकर नड्डा ने गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- यह नफरत का मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख जेपी नड्डा ने बुधवार को गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला और उन्हें सनातन धर्म विरोधी टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार ठहराया। द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन, ए राजा ने हाल ही में लोगों के बीच विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए सनातन धर्म को दोषी ठहराया और कहा कि इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे डेंगू, मलेरिया से भी जोड़ा था। इसके बाद से भाजपा लगातार द्रमुक के साथ साथ इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दूसरे दलों पर भी हमलावर है। हालांकि, भाजपा के निशाने पर सबसे ज्यादा कांग्रेस और गांधी परिवार है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है। नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन की मुम्बई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खडग़े का सनातन पर आघात और आज मंत्री द्वारा ये स्वीकार करना कि विपक्षी गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन को इस बयान पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए, इनको बताना चाहिए कि क्या संविधान में किसी धर्म के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार है ? गठबंधन के लोगों को क्या संविधान के प्रावधानों की जानकारी नहीं है?
जेपी नड्डा ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस, सोनिया और राहुल बताएं मोहब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है? यह नफरत का मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है- बांटो और राज करो। हालाँकि, कांग्रेस ने पलटवार किया था और कहा था कि उसे राष्ट्रवाद, सनातन धर्म या स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर भाजपा के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है, और आरोप लगाया कि इन मानदंडों पर सत्तारूढ़ दल का स्कोर शून्य है।