राष्ट्रीय  कवि  सौरभ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में लखनऊ के उपाध्यक्ष

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तरप्रदेश की एक बैठक बीते दिनों हुई। इस बैठक में लखनऊ जनपद के उपाध्यक्ष का दायित्व भाजपा नेता व राष्ट्रीय कवि सौरभ श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से दिया गया। सौरभ श्रीवास्तव भाजपा के चर्चित नेता स्वर्गीय पूर्व विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव के पुत्र है।
अपनी कविताओं से पाकिस्तान पर करारा प्रहार करने वाले लखनऊ निवासी कवि सौरभ श्रीवास्तव ने इस मौके पर कायस्थ महासभा का आभार जताते हुए महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी आर के. सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्द्रसेन श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष पवन भास्कर को विश्वास दिलाया है कि मैं इस दायित्व के सम्पूर्ण निर्वहन हेतु सदैव प्रयासरत रहूंगा।

Related Articles

Back to top button