उमाशंकर अध्यक्ष, मितुल सोनकर बने महासचिव
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के चुनाव हुए संपन्न
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ से सम्बद्घ चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ राजकीय मुद्रणालय ऐशबाग लखनऊ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। राजकीय मुद्रणालय ऐशबाग, लखनऊ के वेलफेयर सेन्टर में दोपहर के समय आयोजित आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव हुए।
इस चुनाव में कर्मचारी सदस्यों को अगामी दो वर्ष तक सर्वसहमति/सर्वसम्मति से संघ का पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किया गया। नयी कार्यकारिणी में उमाशंकर मिश्रा अध्यक्ष, पवन कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष (प्रथम), मिथिलेश कुमारी उपाध्यक्ष (द्वितीय)। मितुल सोनकर महासचिव, नवीन चंद्र संयुक्त सचिव (प्रथम), फिरोज अली संयुक्त सचिव (द्वितीय), देवकी नन्दन सचिव, पूजा देवी संगठन मंत्री, मो. फहीम कोषाध्यक्ष शामिल किए गए।
साथ ही उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे एवं महामंत्री सुरेश सिंह यादव चुनाव पे्रक्षक के रूप में उपस्थित रहे एवं निर्वाचन अधिकारी श्री ऋ षिराम भट्ट की निगरानी में पूरा चुनाव संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने सभी नवनिवार्चित सदस्यों को बधाई दी है।