सर में फंगल इंफेक्शन का करें देशी इलाज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रूखेपन से अक्सर सिर पर फंगल इंफेक्शन हो जाता है। इस इंफेक्शन की वजह से बालों में खुजली और अत्यधिक रूसी हो जाती है। फंगस पैदा करने वाले बैक्टीरिया आमतौर पर मानसून में पैदा होते हैं और बारिश के बाद भी इनका प्रभाव ख़त्म नहीं होता। इस दौरान लोग डैंड्रफ से भी काफी परेशान रहते हैं। संक्रमण डैंड्रफ की तरह दिखता है, खोपड़ी के विभिन्न हिस्सों में डैंड्रफ का एक गंभीर रूप है। यह अक्सर सोरायसिस होने के लिए गलत है। कुछ संक्रमण में बालों के पैरों की वजह से बालों के झडऩे का नुकसान होता है। ये पैच स्केली और सूजन हो जाते हैं। पैच छोटे बाल तोड़ दिया हो सकता है। खोपड़ी पर कई दर्दनाक पस्ट्यूल और फोड़े होते हैं। अगर फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं तो आपके घर में मौजूद कुछ चीजों से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। कुछ ऐसी चीज़ें जिनकी मदद से आप डैंड्रफ और फंगस इंफेक्शन से बच सकते हैं।
नीम
फंगल इंफेक्शन नीम की पत्तियों या इसके तेल से भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए घर में नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लें और उसमें थोडा सा नींबू का रस और थोड़ी हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ो में 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जल्दी ही आपका इंफ्केशन दूर हो जाएगा। शरीर में कहीं खुजली महसूस हो तो नीम का लेप लगाने से फायदे मिलते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस नीम के ताजा पत्तों को पीसकर खुजली वाली जगह पर लगा लें। आपको बार-बार खुजाते रहने से राहत मिलेगी। स्किन ही नहीं सिर की खुजली को भी नीम दूर करता है। चेहरे के लिए नीम को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. फोड़े-फुंसी हो जाने पर नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा पर निखार भी आएगा।
दही
फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए दही काफी मददगार साबित हो सकता है। दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स लैक्टिक एसिड बनाता है, जो फंगल इंफेक्शन की रोकथाम में मददगार होता है। अगर कम उम्र में ही आपके बाल सफेद होने लगते हैं तो आप बालों में दही का इस्तेमाल करें। इसके रेग्युलर इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है और ये फिर से काले होने लगते हैं। अगर आपके बालों में अच्छी ग्रोथ नहीं है तो आपको बालों में दही लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके बाल बहुत मजबूत बनते हैं और लंबे होते हैं। अगर आपके बाल काफी ड्राई और फ्रिजी रहते हैं तो आप दही की मदद से बालों को सॉफ्ट बना सकती हैं।
एलोवेरा जेल
संजीवनी बूटी से कम नहीं है एलोवेरा। यह सिर में होने वाले इंफेक्शन को दूर करने में एलोवेरा जेल काफी कारगर साबित होता है। इसे बालों में लगाने से जलन, खुजली और रैशेज़ से राहत मिल सकती है। इंफेक्शन होने पर बालों की जड़ों में एलोवेरा जेल 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जल्दी ही आपको इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। यह एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज सेल डैमेज को कम कर सकते हैं। एलोवेरा का एंटी-इंफ्लेमेटरी नेचर स्कैल्प इर्रिटेशन को कम करता है। स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करता है। इंग्रेडिएंट्स का एंटी-फंगल नेचर स्कैल्प को क्लीन करता है। एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन इर्रिटेशन और फ्लेकिनेस को कम करने के लिए कई तरह से किया जा सकता है।