जीत की पटरी पर लौटने उतरेंगी मुंबई और बेंगलुरु
चार महीने बाद वापसी करेंगे बुमराह

- रोहित और विराट के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच आज खेला जाएगा। वानखेड़े में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई के सामने आरसीबी के गेंदबाजों की चुनौती होगी। दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। पांच बार के चैंपियन मुंबई को अभी तक चार मैच में से तीन में पराजय का सामना करना पड़ा है। उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं तथा अभी तक उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकेल्टन ही अर्धशतक लगा पाए हैं।
मुंबई के बल्लेबाजी में संघर्ष के केंद्र में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जो अभी तक कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह चार महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। जनवरी से चोट के कारण बाहर चल रहे बुमराह आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए मुंबई टीम के साथ जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बुमराह इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे। वह पीठ में चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे थे और उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब प्रक्रिया पूरी करने के बाद वापसी की है। वहीं से विराट कोहली से आरसीबी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो केकेआर के खिलाफ 59 रन बनाने के बाद अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए हैं। आरसीबी के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार के रूप में मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उसके स्पिनर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
गुजरात ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को गुजरात के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया। मेहमानों ने उन्हें सात विकेट से हराकर इस सत्र की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह हैदराबाद की इस सत्र की चौथी शिकस्त है। लगातार तीसरी जीत के साथ शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उनके खाते में छह अंक हो गए हैं और नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। वहीं, पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम 10वें स्थान पर है।