नवजोत सिद्धू होंगे जेल से रिहा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दोपहर 12 बजे पटियाला जेल से अपनी सजा पूरी करके रिहा होंगे। वो रोड रेड के बहुत पुराने मामले में एक साल की जेल की सजा मिलने के बाद पिछले साल मई महीने से जेल में बंद थे। अच्छे आचरण की वजह से उन्हें जल्दी रिहाई दे दी गई। इस बीच सिद्धू को बड़ा झटका भी लगा है, क्योंकि उन्हें मिलने वाली सुरक्षा कम कर दी गई है। अब तक उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब उनकी सुरक्षा कम कर दी गई है। अब नवजोत सिंह सिद्धू को वाई कैटेगिरी की सुरक्षा मिलेगी।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा कम कर दी गई है। वैसे, नवजोत सिंह सिद्धू ने अक्टूबर महीने में भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी सुरक्षा हटाने की वजह से उनकी जान पर खतरा है। उन्होंने पटियाला जेल के सुप्रिटेंडेंट को पत्र लिख कर कहा था कि वो किसी भी मामले में कोर्ट नहीं जाएंगे, क्योंकि उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। ऐसे में उनका हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हो सकता है। नवजोत ने लिखा था कि लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट जैसी बातों को देखते हुए हमें सुरक्षा को लेकर चौकस रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button