चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हारते ही बदला न्यूजीलैंड का कप्तान, 8 खिलाडियों को टीम से किया बाहर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर भारत के हाथों हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही कीवी टीम का 25 साल बाद खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम की कमान मिचेल सैंटनर के बजाय माइकल ब्रेसवेल को सौंप दी गई है। सैंटनर इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सैंटनर के अलावा डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और रचिन रवींद्र जैसे कई स्टार खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
वहीं तीन महीने बाद ही उनसे टीम की कमान वापस ले ली गई है। जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फाइनल की हार के बाद 8 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। बता दें कि ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कीवी टीम का हिस्सा थे।
BCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की
चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही साल 2025 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है, जिसमें 22 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को 5 अलग-अलग ग्रेड में रखा गया है। ग्रेड ए+ में सिर्फ 1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है जबकि ग्रेड ए में 4 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
ग्रेड ए+ में जगह पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी तस्कीन अहमद हैं। वहीं, ग्रेड ए में नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम हैं। सौम्या सरकार और शादमान इस्लाम की 2021 और 2022 के बाद पहली बार बीसीबी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को अब अपनी अगली सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 16 मार्च से T20 सीरीज खेली जानी है। लेकिन इस सीरीज से पहले ही टीम में काफी बदलाव हो गया है। बोर्ड ने ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को T20 टीम का नया कप्तान बनाया है।