रामेश्वरम कैफे विस्फोट के मास्टर माइंड को एनआईए ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में भगोड़े अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब एनआईए की शिकस्त में आ गए हैं। उन्हें कोलकाता के पास उनके ठिकाने का पता लगाकर टीम ने पकड़ लिया है। एनआईए के मुताबिक, मुसाविर हुसैन शाजिब वह आरोपी है जिसने कैफे में ढ्ढश्वष्ठ रखा था और अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद भागने के पीछे मास्टरमाइंड है।
एजेंसी ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह फरार आरोपियों अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब को कोलकाता के पास देखा गया। यहां वे झूठी पहचान के तहत छिपे हुए थे। एनआईए को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलावा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस का पूरा साथ मिला। राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से आरोपियों को पकड़ा जा सका।

Related Articles

Back to top button