ईडी पर हमले की जांच करे एनआईए : दिलीप घोष

  • बीजेपी ने पूछा क्यों गिरफ्तार नहीं हुए टीएमसी नेता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में हाल ही में ईडी की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें ईडी के कई अधिकारी और केंद्रीय बलों के जवान घायल हुए थे। ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी। ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शाहजहां शेख की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने इसकी वजह बताई है।
पश्चिम मेदिनीपुर में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि यहां कई बड़े अपराधी और घोटालेबाज हैं। ईडी पर हमले की जो घटना हुई, वह बांग्लादेश सीमा के नजदीक हुई और वह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। ऐसी जानकारी मिली है कि वह (शाहजहां शेख) टीएमसी नेताओं के घर छिपा हुआ है लेकिन उस इलाके में कार्रवाई करना काफी मुश्किल है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि ईडी की टीम पर हमला अवैध रोहिंग्या घुसपैठियों ने किया था। भाजपा ने इसकी जांच एनआईए से कराने की मांग की है। पश्चिम बंगाल के राशन घोटाला मामले में ईडी ने बीते शुक्रवार को टीएमसी नेता शाहजहां शेख और शंकर आद्या के ठिकानों पर छापेमारी की थी। शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी करने वाली ईडी टीम पर टीएमसी नेता के समर्थकों ने हमला कर दिया था। इस हमले में ईडी के कई अधिकारी घायल हुए थे। हमला करने वाली भीड़ ईडी अधिकारियों के फोन, लैपटॉप और नकदी भी छीनकर ले गई थी। बाद में शंकर आद्या को ईडी ने राशन घोटाले में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं शाहजहां शेख अभी तक फरार हैं। ईडी ने रविवार को शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button