जम्मू-कश्मीर के 32 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, लश्कर आतंकी के घर भी रेड

गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की। ये कार्रवाई आतंकवादी साजिशों की जांच के तहत की गई है। एजेंसी ने शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला जिलों के करीब 32 ठिकानों को निशाना बनाया।
एनआईए अधिकारियों के अनुसार, ये छापेमारी उन लोगों के खिलाफ की गई है जो आतंकवादी संगठनों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) के तौर पर काम कर रहे हैं। इस दौरान एजेंसी ने 2018 में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर शकूर अहमद डार के घर पर भी रेड डाली। शकूर कुलगाम के चेडर बान इलाके में एनकाउंटर में मारा गया था और उसका घर सोपत देवसर में है।
पिछले हफ्ते भी एनआईए ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान 8 राज्यों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ये छापेमारी उस वक्त की गई जब सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोती राम जाट को पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद मोती राम को सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई (महाराष्ट्र), हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल शामिल थे। छापेमारी के दौरान एजेंसी को कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध फाइनेंशियल दस्तावेज और जरूरी कागजात भी हाथ लगे हैं।



