नीतीश व राहुल करते हैं दलितों का अपमान: मांझी
बोले- ये इंडी गठबंधन है या दलित विरोधी संगठन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संयोजक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राहुल गांधी की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और लिखा की राहुल गांधी दलितों की टिकट काटने की बात कर रहे हैं। जीतन राम मांझी ने यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक्स पर लिखा, सदन में नीतीश जी दलितों को अपमानित करें, राहुल गांधी जी दलितों के टिकट काटने की बात करें, राजद वाले दलितों को उनका अधिकार ना दें। सदन में नीतीश जी दलितों को अपमानित करें,राहुल गांधी जी दलितों के टिकट काटने की बात करें,राजद वाले दलितों को उनका अधिकार ना दें।
भाई साहब ये इंडी गठबंधन है या दलित विरोधी संगठन? मुझे जितना अपमानित करना है कर लिजिए पर हाथ जोडक़र निवेदन है कि देश के दलितों को और बेईज्जत मत किजिए। उन्होंने आगे लिखा, भाई साहब ये इंडी गठबंधन है या दलित विरोधी संगठन? मुझे जितना अपमानित करना है कर लिजिए पर हाथ जोडक़र निवेदन है कि देश के दलितों को और बेइज्जत मत किजिए। गौरतलब है कि बीते दिनों जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर भी दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया था। दरअसल, विधानसभा में नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के बीच नोकझोंक हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मांझी से तू-तड़ाक से बात की थी।