नीतीश का बिना नाम लिए पीएम पर हमला, कहा जब मैं सीएम था तो नरेंद्र मोदी क्या थे
जिन्हें जेपी आंदोलन की जानकारी नहीं वे बोल रहे हैं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तब वह क्या थे? जिन्हें जेपी आंदोलन की जानकारी नहीं, वे लोग पता नहीं क्या-क्या बोलते रहते हैं। उनलोगों को कोई ज्ञान है क्या? ऐसे लोगों पर हम कुछ नहीं बोलते।
मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा जो लोग बोल रहे हैं, वह 2002 में सरकार में आए। जेपी आंदोलन 1974 मे हुआ। उसमें उन लोगों की कौन सी भूमिका रही है। कितने साल से राजनीति में हैं। अपने राज्य को भी ठीक से जानते हैं क्या? कुछ लोग मेरी उम्र के बारे में टिप्पणी करते हैं। टिप्पणी करने वाले के नेता की क्या उम्र है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगालैंड वासियों को भरोसा दिया है कि वे उनकी बेहतरी के लिए काम करेंगे। उनसे जितना बन पड़ेगा, इस राज्य के लिए करेंगे। नीतीश कुमार दीमापुर में जदयू की ओर से आयोजित जेपी जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकनायक ने नगालैंड के लोगों के जीवन में बेहतरी के लिए काम किया। जेपी 1964 से 1967 तक इस राज्य में रहे इसलिए जदयू की नगालैंड इकाई ने जब उन्हें जेपी जयंती का आमंत्रण दिया तो वे तुरंत राजी हो गए। उन्होंने कहा कि हम जेपी के अनुयायी हैं। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर बिहार का विकास कर रहे हैं। जेपी ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था। आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में बड़ी भूमिका निभाई।