’नीतीश एक बोझ हैं, उन्हें कभी वापस नहीं लेंगे’
राजद नेता तेजस्वी यादव बोले- अगर इंसान एक बार कोई गलती करता है तो माफ किया जा सकता है बार-बार नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें नीतीश कुमार ने दावा किया था कि आज भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव उन्हें गठबंधन में वापस ले लेंगे। तेजस्वी यादव ने दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर इंसान एक बार कोई गलती करता है तो माफ किया जा सकता है, लेकिन नीतीश कुमार ने वही गलती दोबारा की है। अब वो चाहे कहीं भी जाएं, वह सिर्फ एक बोझ ही रहेंगे, इसलिए उनका वापस आना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की कार्यशैली और व्यवहार को लेकर भी कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करना क्यों बंद कर दिया है? अगर मंच पर उपमुख्यमंत्री या उनके अधिकारी मौजूद होते हैं, तो वो उनका हाथ क्यों पकड़ते हैं? जब राष्ट्रगान चल रहा होता है, तो वह अपने अधिकारियों के पास जाकर बातचीत क्यों करने लगते हैं? उम्र की अपनी सीमाएं होती हैं। मैं इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता, लेकिन अब वह थक चुके हैं।
बता दें कि हाल में राजद ने पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। तेजस्वी यादव ने उनके प्रदेश अध्यक्ष की बधाई देते हुए तब लिखा था कि बिहार में किसी भी पार्टी द्वारा प्रथम बार अतिपिछड़ा वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। राजद से अनुसूचित जाति वर्ग, मुस्लिम वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अगड़ा वर्ग से पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है। अब अतिपिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले वरिष्ठ एवं अनुभवी समाजवादी नेता मंगनीलाल मंडल जी को अध्यक्ष बनाया गया है। सर्वप्रथम किसी अतिपिछड़ा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का गौरव राजद को ही हासिल हुआ है।
वो सिर्फ दिखावे के कार्यक्रम में जाते हैं
उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार दिखावे के कार्यक्रमों में तो जाते हैं, लेकिन पीड़ितों के पास कभी नहीं पहुंचते। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी हम यह कहते हैं तो मुख्यमंत्री रोड शो करने लगते हैं या अपने आवास से महज दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर कोई कार्यक्रम कर लेते हैं। लेकिन वे कभी किसी पीड़ित या घटनास्थल पर क्यों नहीं जाते? वे कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते? जब पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति बनी थी, तब भी उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। बिहार सरकार अब रिटायर्ड और भ्रष्ट अधिकारियों के भरोसे चल रही है।
लालू यादव ही बने रहेंगे अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय जनता दल ने जब से अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया है, तब से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चर्चा भी शुरू हो गई है। कयास लगाया जा रहा था कि बढ़ती उम्र और बीमार रहने के कारण लालू प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ देंगे। लेकिन, ऐसा नहीं है। अब इन कयासों पर विराम लग गया है। राजद के वरिष्ठ नेता और प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दकी ने स्पष्ट कर दिया है कि लालू प्रसाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। अभी वह पूरी तरह फिट हैं। इसलिए वह सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। लालू यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें, हमलोगों की यही कामना है। सबलोग यही चाहते हैं। कुछ लोग उनकी स्वास्थ्य की बात कह रहे हैं। लेकिन, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। काम अभी भी हो रहा है और आगे भी लालू यादव के दिशा निर्देश से पार्टी को मजबूती मिलते रहेगी। इधर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लालू प्रसाद के करीबी जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी फैसला लेगी।
भाजपा हर सहयोगी पार्टी को खत्म कर देती है
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार की नीयत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा चुनाव के बाद कहेगी कि नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्हें अमित शाह से हलफनामा लिखवाना चाहिए कि अगले पांच साल तक सिर्फ नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। भाजपा हर उस पार्टी को खत्म कर देती है जिससे वह गठबंधन करती है। देश की किसी भी क्षेत्रीय पार्टी को देख लीजिए, भाजपा ने चिराग पासवान की पार्टी के साथ क्या किया, उसे भी देखिए।
अमित शाह से हलफनामा लिखवाना चाहिए कि नीतीश कुमार ही सीएम बने रहेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तय हो चुका है और गठबंधन की रणनीति के अनुसार इसका खुलासा किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा कहेगी कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्हें अमित शाह से हलफनामा लिखवाना चाहिए कि पांच साल तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे। भाजपा जिस भी पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसे खत्म कर देती है। भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि भक्तों को नहीं पता कि इरज एक संस्कृत शब्द है। इसका मतलब है पवनपुत्र, जो हनुमान का नाम है। भाजपा के लोगों को सनातन के बारे में कुछ नहीं पता। उन्हें संविधान या धर्म के बारे में कुछ नहीं पता। अपने दूसरे बच्चे के नाम को लेकर उठे विवाद पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जवाब दे रहे थे। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के तेजस्वी यादव से पूछो कि वह 10वीं की परीक्षा कब पास करेंगे वाले तंज पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, इससे मुझे कोई दुख नहीं होता। एक डिग्री आपको हर गुण नहीं दे सकती। व्यावहारिक जीवन का अनुभव भी उपयोगी होता है। मैं एक खिलाड़ी था लेकिन अगर डिग्री की बात करें तो हमारे देश के लोगों को पता ही नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास कौन सी डिग्री है।यादव कहते हैं, अगर चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें खुलकर कहना चाहिए. उन्हें ये सब ड्रामा करने की क्या ज़रूरत है कि बिहार बुला रहा है। क्या बिहार ने उन्हें इतने सालों तक भगाया? कुछ तो तर्क होना चाहिए। वो बिहार से जीते हैं। वो बिहारी हैं। अब वो कह रहे हैं बिहार बुला रहा है, मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे सरकार भी नहीं बनानी है, मैं बिहार का विकास करना चाहता हूं.
इंडिगो के अधिकारियों पर एससी-एसटी में केस दर्ज
ट्रेनी पायलट ने सीनियर अफसरों पर लगाया जातिवाद का आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। इंडिगो फ्लाइट के ट्रेनी पायलट ने तीन सीनियर अधिकारियों पर जातिवाद का आरोप लगाया है। ट्रेनी पायलट का कहना है कि इन अधिकारियों ने उससे कहा कि वो प्लेन उड़ाने लायक नहीं है, जाए और जूते सिले। दरअसल, ये पायलट अनसूचित जाति से ताल्लुक रखता है। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इंडिगो के अधिकारियों मनीष साहनी, तपस डे और कैप्टन राहुल पाटिल के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले में पहले बेंगलुरु में शिकायत की गई, जहां पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद इसे गुरुग्राम में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां पर इंडिगो का हेडक्वार्टर है। यहां बता दें कि जीरो एफआईआर किसी भी पुलिस थाने में दर्ज की जा सकती है, चाहे अपराध कहीं भी हुआ हो। अपनी शिकायत में ट्रेनी पायलट ने 28 अप्रैल को गुरुग्राम में इंडिगो के हेडक्वार्टर में हुई एक बैठक का हवाला दिया है। ये बैठक लगभग 30 मिनट तक चली और इस दौरान शिकायतकर्ता से कहा गया, तुम विमान उड़ाने लायक नहीं हो, वापस जाओ और चप्पलें सिलवाओ। तुम यहां चौकीदार भी बनने लायक नहीं हो। ट्रेनी पायलट का आरोप है कि उसका उत्पीडऩ इसलिए किया गया क्योंकि अधिकारी उनका इस्तीफा चाहते थे।
इंडिगो में भी की थी शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
इसके अलावा पायलट ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें पेशेवर उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा है। उनकी बिना वजह वेतन कटौती की गई, रिट्रेनिंग सेशन्स के लिए मजबूर किया गया और बिना वजह के वॉर्निंग लेटर्स जारी किए गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों और इंडिगो के नैतिकता पैनल के समक्ष उठाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आखिरकार उन्हें पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
एसआई पेपर लीक प्रकरण पर भजन सरकार की चुप्पी खतरनाक: बेनीवाल
बोले नागौर सांसद- अब लड़ाई पूरे प्रदेश की
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नागौर। जयपुर के शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती रद्द प्रकरण को लेकर राष्टï्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर हमला। उन्होंने कहा कि हम यह भर्ती रद्द करवाने के लिए पिछले दो महीने से धरना दे रहे है। अब युवाओं और छात्रों को न्याय दिलाने की यह लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है।
बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. राकेश विश्नोई की आत्महत्या हो या 2021 की स्ढ्ढ भर्ती परीक्षा में हुआ घोटाला, हर मामले में राजस्थान सरकार की भूमिका संवेदनहीन और टालमटोल वाली रही है। दरअसल, एसआई भर्ती-2021 परीक्षा को रद्द करवाने की मांग को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पिछले दो महीने से जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हुए हैं। बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं और छात्रों के भविष्य को लेकर किसी भी तरह से संवेदनशील नहीं दिख रही है। वह इन गंभीर मुद्दों को केवल टाल रही है। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के संस्थागत उत्पीडऩ के कारण एक होनहार डॉक्टर को जान गंवानी पड़ी, तब भी सरकार पूरी तरह चुप रही। जब सडक़ों पर विरोध शुरू हुआ, तब जाकर कहीं न्याय मिला।
आरपीएससी भरोसे के संकट से गुजर रही
बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी जैसी पवित्र संवैधानिक संस्था अब भरोसे के संकट से गुजर रही है। इसके पुनर्गठन के बिना किसी भी भर्ती में पारदर्शिता की उम्मीद नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को समझना होगा कि जब जनभावनाओं की अनदेखी होती है तो उसकी कीमत सत्ता को चुकानी पड़ती है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, न युवाओं को समय पर नौकरी मिल रही है, न किसानों को राहत, और न छात्रों को न्याय। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर, स्ढ्ढ भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने के लिए सरकार ने निर्णायक कदम नहीं उठाया तो यह आंदोलन अब दिल्ली की ओर बढ़ेगा। पूरे देश में इस अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। आंध्र पुलिस ने वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी और उनके ड्राइवर के खिलाफ 65 वर्षीय पार्टी कार्यकर्ता की कथित दुर्घटनावश मौत के लिए एफआईआर दर्ज की।
पार्टी कार्यकर्ता बुधवार को गुंटूर के बाहरी इलाके में जगन की कार के पहियों के नीचे कुचले गए थे। पुलिस ने रविवार को जगन के कार चालक रमना रेड्डी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की कि वह काफिले को रोके बिना आगे क्यों बढ़ गया और क्यों? चीली सिंगैया को वाहन के नीचे कुचल दिया गया था। सिंगैया नामक एक बुजुर्ग व्यक्ति इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आप- कांग्रेस जीती, टीएमसी की बढ़त, भाजपा को झटका
4 राज्यों में 5 विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज आने हैं। सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। पहले एक घंटे बैलट वोट की गिनती हुई। इसके बाद सुबह 9 बजे से ईवीएम की गिनती जारी है।
गुजरात की कडी में भाजपा और विसावदर सीट पर आप ने जीत हासिल की है। उधर पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आप उम्मीदवार आगे है। इसके अलावा, केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट ने भी बाजी मार ली है। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमएसी आगे चल रही है है। पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी। पंजाब की लुधियाना वेस्ट आम आदमी पार्टी (आप) के पास थी। लुधियाना वेस्ट से आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को कैंडिडेट बनाया है। अरोड़ा विधायक बनते हैं तो उन्हें राज्यसभा सीट छोडऩी होगी, जिससे यह सीट खाली हो जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आपअरविंद केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेज सकती है।
कालीगंज सीट : टीएमसी विधायक अहमद के निधन की वजह से चुनाव हुए
टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद का 2 फरवरी 2025 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। तब से ये सीट खाली है। ञ्जरूष्ट ने नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने स्थानीय पंचायत सदस्य और पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष घोष को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया गया है। सीपीआई (एम) ने काबिल को समर्थन दिया है।
नीलांबुर में कांग्रेस जीती कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
केरल के नीलांबुर में कांग्रेस कार्यकर्ता काउंटिंग सेंटर के बाहर जश्न मना रहे हैं। यहां कई राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस कैंडिडेट आर्यदान शौकत हजारों वोटों से जीत गए हैं।
गुजरात की विसावदर सीट पर आप ने मारी बाजी
कई राउंड की काउंटिंग का बाद विसावदर सीट पर आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया 17 हजारे से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है। शुरुआत में भाजपा के कीर्ति पटेल ने बढ़त बनाई थी।