बॉक्सिंग-डे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
4PM न्यूज़ नेटवर्क: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन (28 दिसंबर) नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया है। यह टेस्ट मैच नितीश कुमार रेड्डी के लिए खास बन गया है। आपको बता दें कि 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जिसमें नितीश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक भी जड़ा। खास बात ये है कि नितीश के इस खास पल के दौरान उनके पिता मुत्याला रेड्डी भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थे। बेटे के शतक पूरा होते ही पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और वो खुशी के मारे कूदने लगे। साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया।
नीतीश का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक
ये नीतीश का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है। नीतीश ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका मारकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 171 गेंद ली। अपने शतक के दौरान नीतीश ने 10 चौके और 1 छक्का मारा। नीतीश पहली बार मेलबर्न में टेस्ट खेल रहे थे और इस मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोक 147 साल का टेस्ट इतिहास बदल दिया है। नीतीश का ये स्कोर 1947 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में 8 नंबर या उससे नीचे वाले किसी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है। नितीश कुमार रेड्डी ने 21 साल और 216 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया।
आपको बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। ऐसे में ये सबसे बड़ी वजह है कि नितीश कुमार रेड्डी ने अपने शतक का जश्न खास अंदाज में मनाया। नितीश क्रीज पार करके घुटनों के बल बैठे, अपना बल्ला जमीन पर रखा और उस पर हेलमेट लगाया, मानो उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना परचम लहरा दिया हो।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर सचिन तेंदुलकर हैं।
- सचिन ने 1992 में 18 साल 253 दिन की उम्र में 148 रन की पारी खेली थी।
- अब नीतीश ने शतक ठोक इतिहास रच दिया है।