02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि “पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री, ‘पद्म विभूषण’ अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आत्मनिर्भर भारत-सशक्त भारत’ के निर्माण में उनके योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणादायक हैं।
2 कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गोरखपुर से आये प्रभात पांडेय की प्रदेश कार्यालय में मौत हो गई थी। ऐसे में ये मामला अभी भी चर्चा में बना हुआ है। वहीं इसी बीच एसआईटी ने चार और नेताओं के बयान दर्ज किए हैं। बयान दर्ज कराने वाले नेताओं में पिछड़ा वर्ग समिति के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यालय के कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, एसआईटी ने विसरा रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला को रिमाइंडर पत्र भेजा है।
3 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अपने प्रभु से मिलने के लिए अपनी अंतिम यात्रा पर चले गए हैं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे। आज कांग्रेस पार्टी समेत पूरा देश बेहद दुखी है क्योंकि एक ऐसा अर्थशास्त्री हमारे बीच से चला गया जिसने देश की डगमगाती अर्थव्यवस्था को 44 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाकर देश को सौंपा।
4 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीबी मुक्त भारत के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं जिलों के अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके समक्ष राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के संबंध के एक प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
5 देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग से राजकीय शोक की घोषणा की है. यह 26 दिसंबर से शुरू होकर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा ही फहराया जाएगा.
6 महाकुंभ के समय भीषण ठंड होने का अनुमान है और यही वजह है कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आइआरसीटीसी ने अत्याधुनिक विला और सुपर डीलक्स टेंट लगवाने का फैसला लिया है। आइआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग खोल दी है। IRCTC आपको लग्जरी स्टे का आनंद देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
7 महाकुंभ में साधु-संतों के लगाए बोर्ड पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी की तीखी प्रतिक्रया सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि मैं मेले में तमाम साधु संतों और अखाड़ों से कहना चाहता हूं कि वो मेहरबानी करके वक्फ के मामलों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का मामला मुसलमानों और हुकूमत के बीच है. हम अपनी बात को सरकार के सामने रख रहे हैं.
8 प्रयागराज कुंभ के दौरान फरवरी में भी यात्रा पर संकट रहेगा। मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग, प्री इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के बीच 19 फरवरी तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली 42 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। छह ट्रेनों को मार्ग बदलकर और छह अन्य को देरी से चलाया जाएगा।
9 UPPCL के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। गोरखपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की सभा में निजीकरण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया। कर्मचारियों ने निजीकरण की आड़ में सरकारी संपत्तियों को सिर्फ एक रुपये में निजी कंपनियों को देने का आरोप लगाया। सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए बिजली निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
10 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर प्राइवेट अनुबंधित वाहनों से आवाजाही करने वालों के लिए अस्थायी बस डिपो बनाया जा रहा है। इससे आसपास जनपदों से आवाजाही करने वालों को शहर में नहीं आना पड़ेगा। परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों और यूनियन पदाधिकारियों संग बैठक में इसकी पूरी योजना बनाई है। आठ जनवरी तक दोनों अस्थायी बस अड्डे तैयार हो जाएंगे।