किसी भी बिल में किसी एक वर्ग की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए: नीरज कुमार

  • यूजीसी बिल पर जदयू की प्रतिक्रिया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। जदयू ने स्पष्ट कहा- किसी भी वर्ग की उपेक्षा लोकतंत्र के लिए घातक है। यूजीसी बिल पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी का अलग रूख है। जनता दल यूनाईटेड ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी बिल से किसी एक वर्ग की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। यह लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी ने दो-टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि समाज के किसी भी वर्ग की उपेक्षा लोकतंत्र के लिए घातक हो सकती है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भाजपा के पदाधिकारियों ने इन नियमों के विरोध में अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है।
उनका कहना है कि सामान्य वर्ग के छात्रों और शिक्षकों का आरोप है कि दंड का प्रावधान हटने से इन नियमों का दुरुपयोग ब?ेगा और उन्हें निजी रंजिश के तहत निशाना बनाया जा सकता है। वहीं पटना के दिनकर गोलंबर चौराहा पर सवर्ण छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता सौरव कुमार, विशाल और राकेश कुमार ने कहा कि यह काला बिल है। यह पूरी तरह से जात पात को बढ़ाई देना वाला है। इस सवर्णों के खिलाफ है। मोदी सरकार ने वोट बैंक के लिए सवर्णों की अनदेखी की है। हमलोग पीएम मोदी से पूछ रहे हैं कि इस तरह से बांटने की राजनीति वह क्यों कर रहे हैं। हमलोग सरकार को स्पष्ट चेतावनी दे रहे हैं कि जब जब सवर्ण समाज ने आवाज उठाई है, तब तक सिंहासन डोला है। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि वह इस बांटने वाले बिल को वापस ले।

Related Articles

Back to top button