नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई ने रचाई शादी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। 24 साल की मलाला युसुफजई शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर पोस्ट में इसकी जानकारी दी। इस खुशी में बर्मिंघम अपने घर में एक छोटे से कार्यक्रम का भी आयोजन किया। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला पाकिस्तान में एजुकेशन एक्टिविस्ट हैं साल 2012 में तालिबान चरमपंथियों ने मलाला के सिर मे गोली मार दी थी।
मलाला युसुफजई ने ट्वीट करके कहा आज का दिन मेरे जीवन का अनमोल दिन हैं। असर और मैं जीवनभर के लिए साथी बनने के लिए शादी के बंधन में बंध गए। ’ मलाला ने ट्विटर पर शादी समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के महाप्रबंधक हैं। मलाला को दुनिया के कई हिस्सों और खासतौर से पश्चिमी देशों में महिलाओं के हक के लिए काम को लेकर निडरता के लिए सम्मान मिला है।
शादी पर उठाए थे सवाल
इस साल जुलाई में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में मलाला ने शादी की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए थे। मलाला ने कहा मुझे अभी भी समझ नहीं आता कि क्यों लोगों को शादी करना जरूरी है। अगर आप अपने जीवन में कोई व्यक्ति चाहते हैं, तो आपको निकाह के कागजात पर दस्तखत करने की जरूरत क्या है। यह केवल साझेदारी क्यों नहीं हो सकती?’
इसके बाद मलाला के इस बयान की पाकिस्तान में काफी आलोचना भी हुई।