दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी की जाएगी अधिसूचना, नामांकन प्रक्रिया 11 बजे से

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और तीन बजे तक चलेगी। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र आरओ (रिटर्निंग आफिसर) कार्यालय में भर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे। 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 आरओ नियुक्त हैं। दिल्ली के सभी 11 जिला निर्वाचन कार्यालयों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में उम्मीदवार नामांकन के लिए आवेदन दे सकेंगे।
सभी आरओ कार्यालय में 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उम्मीदवार अधिकतम पांच वाहन इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वाहनों को आरओ कार्यालय से 100 मीटर पहले ही रोकना होगा। वहीं, आरओ कार्यालय के 100 मीटर के परिधि में अधिकतम तीन वाहन ही स्वीकृत होंगे।
इसके अलावा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आरओ कार्यालय में उम्मीदवार सहित पांच लोगों के प्रवेश की स्वीकृति रहेगी। नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10,000 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आधी राशि होगी।

Related Articles

Back to top button