गैंगस्टर्स के बीस से अधिक ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार की सुबह-सुबह विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के 20 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान पुलिस ने हथियार और नकदी समेत कई चीजें बरामद की है। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आपराधिक गिरोह से जुड़े व्यक्तियों की तलाश में छापेमारी कार्रवाई की है। द्वारका जिला पुलिस आज तडक़े एक आपराधिक गिरोह से जुड़े लोगों पर दिल्ली और हरियाणा के 20 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी के लिए छापेमारी कार्रवाई कर रही है। छापा के दौरान पुलिस ने हथियार, नकदी और अवैध पदार्थ बरामद किए हैं और साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इसको लेकर डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन का कहना है कि द्वारका की पुलिस ने विदेश में बैठे अपराधियों और उनके साथियों को पकडऩे के लिए उनके ठिकानों पर छापा मारा है। सोनीपत और झज्जर समेत दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।एम हर्षवर्धन ने आगे बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान दिल्ली के एक स्थान से करीब 20 लाख की बरामदगी हुई है। इसके अलावा हरियाणा के झज्जर व अन्य स्थानों से हथियार बरामद किए गए हैं। अभी भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। साथ ही दिल्ली पुलिस दूसरे राज्यों से बरामदगी का भी डिटेल्ट एकत्रित कर रही है।