ओम बिरला ने सदन में इमरजेंसी का किया जिक्र, विपक्ष के नेताओं ने की नारेबाजी
ओम बिरला को 18वीं लोकसभा के लिए स्पीकर के तौर पर चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: ओम बिरला को 18वीं लोकसभा के लिए स्पीकर के तौर पर चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी है। इस दौरान ओम बिरला ने दोबारा से लोकसभा स्पीकर बनते ही सदन में इमरजेंसी का जिक्र कर दिया है। इसे लेकर सदन में एक नया हंगामा खड़ा हो गया है। आपको बता दें की ओम बिरला ने कहा कि सदन इमरजेंसी की कड़ी निंदा करता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश पर इमरजेंसी लगाई थी। मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया और लोगों के अधिकारों को छीना गया। सूत्रों के मुताबिक स्पीकर के इस बयान के बाद काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला है। ऐसे में विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी है।