सड़क हादसे में एक की मौत,18 घायल

कंटेनर से टकरायी बारातियों से भरी जीप, चार की हालत गंभीर, रेफर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जौनपुर। जिले में बीती रात बारातियों से भरी जीप कंटेनर से टकरा गई। हादसे में जीप सवार एक किशोर की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। चार की हालत गंभीर है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
खुंशापुर गांव निवासी अमरू निषाद के घर से बारात सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजाराम पुर गई थी। देर रात बाराती जीप पर सवार होकर घर लौट रहे थे। चालक नरी गांव निवासी छोटू यादव के अलावा जीप में 17 किशोर सहित कुल 19 लोग सवार थे। वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर जीप चालक गलत लेन में चला गया। तभी वाराणसी की तरफ जा रहे कंटेनर से सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय बादल निषाद पुत्र बृजलाल, 10 वर्षीय सौरभ निषाद पुत्र हरिकेश, 15 वर्षीय संदीप निषाद पुत्र राजनाथ, 9 वर्षीय निलेश निषाद पुत्र श्यामू निषाद, 9 वर्षीय अजय निषाद पुत्र श्रीप्रकाश निषाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। वहीं नीलेश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा घायल अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

अनियंत्रित बाइक खंती में गिरी, दो की मौत

बांदा। बांदा जिले में बरात में शामिल होकर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक हादसे के शिकार हो गए। अनियंत्रित बाइक खंती में घुस गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, दो घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोटिहारी गांव से सीमावर्ती मध्य प्रदेश के नरादहा (सतना) बारात गई थी। रात में तीन बजे लौटते समय बाइक कस्बे के निकट सड़क किनारे खंती में गिर गई। इस हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई विष्णु यादव (20) और पुत्तू पाल (21) की मौत हो गई। साथ में वापस आ रहे गांव के ही नरेश और बबुआ उर्फ नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button