जारी है ऑपरेशन संभल!
आखिरकार बर्क के घर पहुंच ही गया बुलडोजर बिना किसी विरोध के टूटा सांसद का अतिक्रमण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जो कभी रामपुर में हो रहा था अब वह संभल में हो रहा है। संभल के सांसद जियाउर्ररहमान बर्क के नवनिमार्णधीन मकान के अवैध अतिक्रमण को बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। हालांकि नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन की देखरेख में बिजली चेकिंग और अतिक्रमण हटाने का अभियान मुख्य रूप से चल रहा है इसी क्रम में एक हफ्ते के भीतर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद के बुलडोजर ने संसद के निर्माणाधीन घर के आगे बनी सीढय़िों को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए किसी भी तरह का पुलिस फोर्स नहीं लगाया गया था। बहुत ही खामोशी के साथ इस पूरे अतिक्रण को हटाया गया। इस दौरान सांसद के समर्थक भी वहां मौजूद नहीं थे।
पहले ही दर्ज हो चुकी है बिजली चोरी की एफआईआर
सपा सांसद जियाउर्ररहमान के उपर पहले ही बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज हो चुकी है और उनहें भारी भरकम राशि चुकाने का नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इसी दरम्यिान प्रशासन ने संभल में चल रहे अवैध ईंट—भट्टों के विरूध हो रही कार्रवाई को और तेज कर दिया है। एसडीएम के नेतृत्व में 8 अवैध ईंट—भट्टों के उपर बुलडोजर की कार्रवाई की भी जा चुकी है। गौरतलब है कि सर्वे के बाद 148 ईंट—भट्टों की पहचान कि गयी है जो नियमानुसार नहीं चल रहे हैं। जल्द ही इन ईंट—भट्टों पर भी कार्रवाई होगी।
आजम खां ने किया था आगाह
आजम खां जेल से चिट्ठी लिख कर पहले ही चेता चुके हैं कि जो रामुपर में हो चुका है वह सभंल में होगा। संभल में सबसे मजबूत किले के तौर पर बर्क परिवार ही आता है। हालांकि सांसद के पिता ने आगबबूला होकर प्रशासन पर आरोप लगाया था कि वह बेवाजह की कार्रवाई कर रहा है और बर्क परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा था कि निर्माणाधीन मकान सांसद के नाम पर नहीं है तो फिर उनका नाम क्यों लिया जा रहा है।
शिक्षा प्रणाली को सीखने में बाधा न बनाएं: भागवत
मौजूदा शिक्षा प्रणाली पर उठाए सवाल, बोले- बदलते समय के साथ चलो
संघ प्रमुख ने एक बार फिर भाजपा व मोदी पर छोड़े शब्दबाण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पुणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भाजपा व पीएम मोदी पर अपरोक्ष रूप से हमला जारी करने में चूक नहीं रहे हैं। अभी हाल ही में मंदिर-मस्जिद के नए मुद्दे उठाने पर नाराजगी जाहिर की थी। अब भागवत ने मौजूदा शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को सीखने में बाधा नहीं बल्कि सुविधा प्रदान करने वाली के रूप में काम करना चाहिए।
बदलने समय के साथ चलने की जरूरत हे। उन्होंने ने जोर देकर कहा कि सिस्टम को बदलते समय के साथ तालमेल बिठाते हुए बुनियादी मूल्यों में निहित रहना भी जरूरी है।बानेर में लोकसेवा ई स्कूल का उद्घाटन करने के दौरान बोलते हुए आरएसएस प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा कोई व्यवसाय नहीं है, बल्कि अच्छे इंसान बनाने का एक व्रत है।शिक्षा प्रणाली को सीखने में बाधा नहीं बल्कि सुविधा प्रदान करने वाली के रूप में काम करना चाहिए। हमें आधुनिक और प्राचीन को एक साथ रखने की जरूरत है।
सिर्फ नियामक की तरह न काम करे शिक्षा प्रणाली
मोहम भागवत ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को केवल नियामक के रूप में काम करने के बजाय छात्रों को सशक्त बनाने के साधन के रूप में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली को सुचारू संचालन सुनिश्चित करने पर केंद्रित होनी चाहिए, न कि क्या करें और क्या न करें लागू करने पर।
आक्रोश
संसद मेंअमित शाह के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फंूककर भी विरोध जताया। इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओंं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को भी अपने हाथों में ले रखा था। इस प्रदर्शन में वरिष्ठï सपा नेता आर. के. चौधरी व राजपाल कश्यप भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड में यूसीसी का मकसद केवल राजनीतिक लाभ है: रावत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा लाई गई समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का उद्देश्य केवल राजनीतिक लाभ है। इंडियन वूमेन प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) में पत्रकारों के साथ बातचीत में रावत ने कहा कि समान नागरिक संहिता एक राज्य का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, यूसीसी राज्य का मुद्दा नहीं है।
नाम से ही पता चलता है कि इसका मतलब पूरे देश के लिए एक समान नागरिक संहिता से है। अगर हर राज्य अपने कानून बनाएगा, तो यह एक समान कैसे होगा? कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार अब तक यूसीसी के नियम नहीं बना पाई है। उन्होंने सवाल किया कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में भी, कुछ समुदायों को यूसीसी से बाहर रखना पड़ा, तो यह समान नागरिक संहिता कैसे है? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि उत्तराखंड की तर्ज पर भाजपा शासित हर राज्य में यूसीसी लाया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि जनवरी में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी।
गृह मंत्री माफी मांगें नहीं तो देशभर में प्रदर्शन करेगी बसपा: मायावती
बसपा प्रमुख बोलीं- बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी 24 दिसंबर को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। पहले यह प्रदर्शन केवल यूपी में होना था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा माफी नहीं मांगने की वजह से बसपा अध्यक्ष मायावती ने अब देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है।
बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को इस बाबत जारी अपने बयान में कहा कि देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर भगवान की तरह पूजनीय हैं। उनका अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत कर रहा है। ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग उद्वेलित, आक्रोशित व आन्दोलित हैं। बसपा ने उनसे बयान वापस लेने व पश्चाताप करने की मांग की, जिस पर अभी तक भी अमल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मांग न पूरी होने पर देशभर में आवाज उठाने की बात बसपा द्वारा की गई है। इसलिए अब पार्टी ने अपनी इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आन्दोलन करने का फैसला लिया है।
उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी, छाएगा घना कोहरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में 24 दिसंबर को शीतलहर की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 20 दिसंबर को अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 20 से 24 दिसंबर के बीच हिमाचल प्रदेश में शीत लहर गंभीर स्थिति में होगी। वहीं ये स्थिति आगे 26 दिसंबर तक जारी रह सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो 21 और 22 दिसंबर को पंजाब और राजस्थान में शीत लहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 22 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी भी दी है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाके बीते कुछ दिनों से ठंड की चपेट में आए हुए है। इससे पहले 19 दिसंबर को फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर में, घाटी में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया, श्रीनगर में शुक्रवार को मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, पीटीआई ने बताया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।