बुलडोजर चलने से परेशान हैं विपक्ष : स्वतंत्र देव

  • बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सपा पर साधा निशाना

लखनऊ। सपा और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा द्वारा दिए गए नारे 10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश… नारे पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश ने जनता के लिए ऐसा क्या किया है, जो उन्हें सत्ता में लाया जाए। वह तो जिन्ना की मूर्ति लगवाने, सरदार पटेल की मूर्ति हटाने, राम मंदिर पर बुलडोजर चलाने और माफिया-गुंडों को संरक्षण देने के लिए आना चाहते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सपा की झूठ और फरेब की राजनीति जनता के सामने खुलकर आ गई है। कोरोना काल में जनता को तिलांजलि देकर अखिलेश ने बता दिया है कि वह सत्ता के आगे जनता को कुछ नहीं समझते हैं। जनता उन्हें देख-परख चुकी है और योगी का सुशासन भी देख चुकी है। इसमें कोई शक नहीं है कि भाजपा 300 से अधिक सीटों के साथ फिर से जीतकर आएगी। उन्होंने कहा कि बिजली की बात अखिलेश न ही करें तो अच्छा है।

उनके समय में सिर्फ दो-तीन जिलों में ही बिजली दी जाती थी, लेकिन योगी सरकार ने सभी 75 जिलों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई, वह भी बिना किसी भेदभाव के। सपा मुखिया पर तंज किया कि उनके इत्र वाले मित्रों के पास करोड़ों रुपया जब्त होने के बाद से सपा ज्यादा ही परेशान लग रही है और पैसे की कमी का रोना रो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button