विपक्ष सीईसी के खिलाफ लाएगा महाभियोग !

  • इंडिया गठबंधन एकजुट हुआ
  • संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा
  • सरकार व चुनाव आयोग पर विपक्ष ने उठाए गंभीर सवाल
  • अभी और बड़ा आंदोलन करेगी कांग्रेस
  • नेताओं ने कहा- जरूरत पडऩे पर नियमों के तहत सीईसी को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद भवन में सोमवार सुबह इंडिया गठबंधन की बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने की संभावना पर चर्चा हुई। गठबंधन के नेताओं ने माना कि जरूरत पडऩे पर नियमों के तहत महाभियोग प्रस्ताव लाकर सीईसी को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि अभी औपचारिक विचार नहीं हुआ है, लेकिन अगर हालात बने तो गठबंधन इस विकल्प को अपनाएगा।
महाभियोग प्रस्ताव लाकर संवैधानिक प्रावधानों के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है। वहीं मानसून सत्र के दौरान लोकसभा व राज्य सभा में भी इस मुद्दे को लेकर सरकार व चुनाव आयोग पर जोरदार हंगामा हुआ। ज्यादा शोरशराबे की वजह से दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया। बता दें बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

राहुल गांधी ने फिर लगाया वोट चोरी का आरोप

राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी का आरोप लगाया। बिहार में वोट चोरी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा कि अब पूरा देश जानता है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलीभगत करके चुनाव चुरा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन उन्हें एसआईआर के माध्यम से मतदाताओं को जोडऩे और हटाने के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनावों को चुराने के उनके षड्यंत्र में सफल नहीं होने देगा। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डरते हैं और न ही चुनाव आयोग से डरने वाले हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 में कानून में बदलाव करके मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्तों को कानूनी कार्रवाई के दायरे से मुक्त किया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नहीं चाहते कि वोट चोरी के कारण चुनाव आयोग पर किसी तरह की कार्रवाई हो।

लोकसभा में लगे ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे

संसद में सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नारेबाजी की। सांसदों ने वोट चोर गद्दी छोड़ और वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए। लोकसभा स्पीकर की चेतावनी के बावजूद हंगामा जारी रहा। इसके चलते लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी नारेबाजी जारी रही। इस कारण सदन दोबारा 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

आयोग भी हलफनामा दे : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा द्वारा दिये गये शपथपत्र प्राप्त नहीं होने का दावा करने वाला आयोग उन हलफनामों की प्राप्ति की पावती पर गौर करे। अखिलेश यादव ने एक्स पर कहा, जो निर्वाचन आयोग यह कह रहा है कि हमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गए हलफनामे नहीं मिले हैं, वह हमारे शपथपत्रों की प्राप्ति के प्रमाण स्वरूप दी गयी अपने कार्यालय की पावती को देख ले। उन्होंने कथित रूप से डाक विभाग द्वारा दी गयी रसीदों की तस्वीरें भी टैग करते हुए लिखा, इस बार हम मांग करते हैं कि निर्वाचन आयोग शपथपत्र दे कि यह जो डिजिटल रसीद हमें भेजी गयी है वह सही है, नहीं तो निर्वाचन आयोग के साथ-साथ डिजिटल इंडिया भी शक के घेरे में आ जाएगा। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी जाए तो सत्यता आए। अखिलेश यादव का यह बयान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा एक प्रेसवार्ता में ‘वोट चोरी’ और अन्य अनियमितताओं के विपक्ष के आरोपों को गलत बताए जाने के बाद आया है। अखिलेश यादव ने इससे पहले ‘एक्स’ पर एक अन्य संदेश में कहा था कि सपा ने ‘वोट डकैती’ के 18 हजार शपथ पत्र आयोग को दिए थे लेकिन कार्रवाई शून्य है।

विपक्ष पर भड़के लोकसभा अध्यक्ष

बिहार में मतदाता सूची संशोधन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने संसद में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसदीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर विपक्ष को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चेंबर में विपक्ष की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चेंबर में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई। इसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। दरअसल, एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें ज्ञानेश कुमार ने कहा था- राहुल गांधी की तरफ से पीपीटी प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं है। वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला तो आरोपों को निराधार समझा जाएगा।

चिराग ने राहुल पर बोला हमला

यह बात समझ से बाहर है कि इस यात्रा से उनका क्या लाभ होगा और प्रदेश को क्या फायदा होगा। यह बात चुनाव आयोग भी कह रहा है और हम लोग भी तय कर रहे हैं की हर नागरिक को वोट दें का अधिकार मिले और देश का जो नागरिक नहीं है मृतक है उसका नाम तो कटना ही चाहिए। यही मांग विपक्ष की भी थी। लोजपा रामविलास के नेता ने कहा कि आप अगर किसी भी संवैधानिक संस्था का विश्वास ही नहीं कीजिएगा तो देश अराजकता में तो नहीं जा सकता वह एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है।

Related Articles

Back to top button