नवनीत राणा के बयान पर घमासान, ओवैसी ने कर दिया बड़ा ऐलान, महायुति में मची खलबली 

डिस्क्रिपशन- देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है.... विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी कर एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं... प्रधानमंत्री आपके हैं, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है.... आपको कौन रोक रहा है... हमें बताएं कि हमें कहां आना है... देखिए खास रिपोर्ट... 

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है…. विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी कर एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं… और लोकसभा चुनाव को सियासी सरगर्मियां जोरों पर है… सभी दल जनता को साधने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं… और देश का सियासी पारा हाई है… एक दूसरे पर बयानवाजी का दौर जारी है… सियासी दलों में वार पलटवार का दौर जारी है… सभी नेता मंच से एक दूसरे पर निशाना साध रहें हैं… और जमकर बयानबाजी कर रहे हैं… इसी क्रम में यूपी के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े लोकतंत्र में सियासी पारा सातवें आसमान पर है… तीन चरण के बाद अपनी सत्ता को जाता देख बौखलाई बीजेपी नेता को सुर ताल बदल गए हैं… और विपक्ष को लेकर अनर्गल वयानबाजी कर रहे हैं… वहीं अब महाराष्ट्र की सियासत में ओबैसी के भाई के द्वारा दो हजार बारह मे दिए गए बयान की एंट्री हो गई है… बता दें कि अकबरूद्दीन औवैसी के द्वारा दो हजार बारह के बयान को लेकर बीजेपी की अमरावती से उम्मीदवार नवनीत राणा ने हमला बोला है… जिसको लेकर अब महाराष्ट्र की सियायत में भूचाल आ गया है… वहीं उनके बयान पर सियासत गर्माई हुई है… और वार पलटवार का दौर जारी है… जिसको देखते हुए ओवैसी समते एआईएमआईएम के तमाम नेताओं ने पलटवार किया है… और कहा कि अमरावती से हार रही नवनीत राणा के सुर बदल गए हैं… और वह अपनी हार की डर से अनर्गल वयानवाजी कर रही है…

आपको बता दें कि अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स पर विवादित बयान दिया है…. नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरूद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर कहा कि ये छोटा भाई बड़ा भाई है न. छोटा भाई बोलता है… पुलिस को पंद्रह मिनट के लिए हटा लो, तब हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं….. छोटे को मेरा कहना है कि छोटे तेरे को पंद्रह मिनट लगेंगे और हमें सिर्फ पंद्रह सेकंड लगेंगे… और पंद्रह सेकंड पुलिस को हटाया, तो दोनों भाई को पता नहीं चलेगा कि कहां से आया और कहां को गया….

वहीं नवनीत राणा के इस बयान पर अब AIMIM नेता वारिस पठान का जवाब आया है…. बता दें कि बीजेपी नेता नवनीत रवि राणा के “15 सेकंड लगेंगे” वाले बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान कहा कि नवनीत राणा को समझ आ गया है कि…. इस बार अमरावती से उनकी बुरी हार होने वाली है…. वह इस झटके को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं…. और इसीलिए यह सब बकवास कर रही हैं…. अगर पंद्रह सेकंड के लिए पुलिस हटा दी जाए तो आप क्या करेंगे…. पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है…. अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई…. चुनाव आयोग क्या कर रहा है… क्या चुनावों में इस तरह के बयानों की अनुमति है….

वहीं पठान ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव आयुक्त इस बयान का संज्ञान लें… और सख्त कार्रवाई करें…. बीजेपी को यह समझ आ गया है कि इस बार उनके लिए दो सौ से दो सौ पचास सीटें पार करना मुश्किल है…. जिसके लेकर अब बौखलाए हुए बीजेपी के नेता फिजूल की बात करने में लगे और जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहें है… लेकिन जनता बीजेपी के सभी मनसूबों को समझ चुकी है… और बार के लोकसभा चुनाव में सब सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है… जिसका असर बीजेपी को तीन चरणों के मतदान में दिखाई दे चुका है… और आगे के भी बाकी बचे चरणों में बीजेपी का पत्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा…. वहीं हार की डर से बौखलाई बीजेपी और पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेताओं का दिमाग चकरा गया है… उनके पास अपने दस साल के कामों को गिनाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं बचा है… बीजेपी ने जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है… और किसी भी प्रकार की कोई खास सुविधा नहीं मिली है… न ही देश की जनता के जीवन में कई सुधार हुआ है…

बता दें कि बीजेपी हर मुद्दे पर फेल हुई है… महिला सुरक्षा का दावा करने वाली बीजेपी की पोल खुल चुकी है.,… बीजेपी के काले कारनामें की सच्चाई दुनियां के सामने आ चुकी है… बीजेपी पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है… वहीं अपने नाकारापन को दूर करने के लिए और जनता को भटकाने के लिए फर्जी बाते कर रही है… बीजेपी और उसके उम्मीदवारों के पास जनता को बताने के लिए कुछ बचा ही नहीं है… बीजेपी ने सत्ता में ने से पहले जो भी वादे किए वे एक भी वादे आज तक पूरे नहीं हुए जिसको देखते हुए बीजेपी कभी हिन्दू मुसलमान तो कभी धर्म की बात करने पर उतर आती है… फिलहाल इन सब बयानों का बीजेपी पर क्या असर पड़ता है… यह आने वाला वक्त तय करेगा….  आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्य अकबरुद्दीन ओवैसी ने दो हजार बारह में एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि पंद्रह मिनट के लिए पुलिस हटा दो… और हम बता देंगे कि किसके पास कितनी ताकत है… जिसका मुद्दा फिर एक बार दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में सामने आय़ा है… जिसकी चर्चा जोंरो पर है… और इस बयान को लेकर वार पलटवार का दौर जारी है…

आपको बता दें नवनीत राणा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप पंद्रह सेकंड दें…. पंद्रह सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा ले लीजिए…. प्रधानमंत्री के पास ये अख्तियार है…. हम तैयार हैं, हम डरने वाले नहीं हैं… हम भी यह देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है… हमको बता दीजिए कहां पर आना है, हम आ जाते हैं…. वहीं AIMIM लीडर वारिस पठान ने कहा कि नवनीत राणा के बयान से इशारा मिलता है कि वह अमरावती में चुनाव हारने वाली हैं…. वारिस ने चुनाव आयोग और पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की…. वहीं वारिस पठान ने कहा कि नवनीत राणा समझ गई हैं कि वह अमरावती में चुनाव हारने वाली हैं…. उन्हें झटका लगा है और इसीलिए वह यह सब कह रही हैं….

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है…. औऱ उन्होंने कहा कि ये लोग समाज में जहर घोल रहे हैं…. बीजेपी के सभी नेता चुनाव में ऐसा कर रहे हैं…. आपको बता दें कि नवनीत राणा, हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करते हुए यह विवादित बयान दिया था….. बीजेपी ने हैदराबाद से चार बार के लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को खड़ा किया है…. ओवैसी दो हजार चार से हैदराबाद सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं…. वहीं भाजपा नेता राणा ने कहा कि अगर आप एआईएमआईएम और कांग्रेस को वोट देते हैं…. तो यह सीधे पाकिस्तान चला जाता है…. इस पर ओवैसी ने कहा कि साल दो हजार चौदह में नरेंद्र मोदी अचानक अफगानिस्तान से नवाज शरीफ के घर पर उतर गए…. बिन बुलाए मेहमान… वह क्या था….  उन्हें लगता है कि भारत में सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं…. हमें आरएसएस की विचारधारा को हराना है… वे भारत के बहुलतावाद और विविधता से नफरत करते हैं….

दरअसल, भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई पर जमकर निशाना साधा था…. राणा ने बिना नाम लिए कहा था…. ‘छोटा भाई बोलता है कि पंद्रह मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं, हम क्या करते हैं तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि छोटे भाईसाहब आपको तो पंद्रह मिनट लगेंगे…. लेकिन हमें सिर्फ पंद्रह सेंकड लगेंगे… पंद्रह सेकंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को यह पता भी नहीं चल पाएगा कि वे कहां से आए और कहां गए…. इसका एक वीडियो भी राणा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है…. साथ ही उन्होंने इसमें दोनों ओवैसी बंधुओं को भी टैग किया है… वहीं अब देखना यह होगा की इस बयानवाजी का कितना असर जनता पर पड़ता है… यहा आने वाला चार जून तय करेगा…

Related Articles

Back to top button