सचिन पायलट का बड़ा दावा, BJP से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस

राजस्थान में कांग्रेस की जीत को लेकर सचिन पायलट समेत सभी बड़े नेता पूरी तरह से आस्वस्थ दिखाई दे रहे है... और उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस के अधिक सीटें जीतेगी.... जिसके बाद से सियासी पारा और बढ़ गया है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं…. तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं…. पहले दो चरण में ही राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है…. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार करने में लगी हुईं हैं…. वहीं प्रचार-प्रसार के दौरान नेता और मंत्री एक-दूसरे पर तीखे हमले करते हुए नजर आ रहे हैं…. बता दें कि राजस्थान में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब राजस्थान के हर राजनीतिक दलों के नेताओं का ध्यान बाकी राज्यों पर आ गया है…. इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम… और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा बयान आया है…. और उन्होंने दावा किया है कि इस बार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें लाने वाली है…. बता दें कि पायलट के इस बयान से सियासत तेज हो गई है…

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान यह स्वीकार किया था…. कि इस बार राजस्थान में बीजेपी की कम सीटें आ रही है… और यह बात भी कहा था कि जो कमी रह गई है… उसे हम पूरा करने की कोशिश करेंगे… बीजेपी को इस  लोकसभा चुनाव में जनता ने नकार दिया है…. और बीजेपी ने अपने दस साल के कार्यकाल में जनता से जो वादे किए थे… उन वादों में से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है… देश में बेरोजगारी इस समय सबसे बड़ा मुद्दा है… जिस पर सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है… ,पीएम मोदी ने सत्ता में आने से पहले जनता से तमाम वादे किए थे…. उसमें एक वादा युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का भी था….

ऐसे में अबतक देश के बीस करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था लेकिन एक भी युवा को रोजगार नहीं मिला… जिसको चलते देश के युवा मोदी से नाराज हो गए,… और उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है… जिसका असर लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में देखने को मिला है… बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का कोई भी जुमला काम नहीं आया है… जिसके बाद मोदी ने पहले चरण के बाद ही अपने बयान में बदलाव किया लेकिन उसका भी कोई खास असर नहीं देखने को मिला… जिसके बाद जनता समेत सभी विपक्षी दलों ने पीएम मोदी की जमकर आलोचना की… और दूसरे चरण में मोदी को पहले चरण के मतदान की अपेक्षा और करारी हार का डर सताने लगा और चेहरे का रंग भी उतर गया है…. और मोदी अब चार सौ पार का नारा लगाना भी भूल गए है… और पहले चरण के मतदान के बाद से ही मोदी ने चार सौ का नारा का जिक्र अपने संबोधन में कही नहीं किया है…

वहीं राजस्थान में कांग्रेस की जीत को लेकर सचिन पायलट समेत सभी बड़े नेता पूरी तरह से आस्वस्थ दिखाई दे रहे है… और उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस के अधिक सीटें जीतेगी…. जिसके बाद से सियासी पारा और बढ़ गया है… वहीं चार जून के बाद राजस्थान बीजेपी के कई मंत्रियों की कुर्सी जाने की पूरी उम्मीद है… जिससे राजस्थान बीजेपी के बड़े नेताओं में डर का माहौल व्याप्त है… बता दें कि इस, बार के चुनाव में मोदी ने भजनलाल शर्मा को फ्रीहैंड छोड़ दिया था… और लोकसभा चुनाव में भजनलाल शर्मा काफी एक्टिव दिख रहे थे… लेकिन उसका भी कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला और राजस्थान की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत की राह आसान नहीं दिखी… बता दें कि सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत ऊपर जाने वाले एक न एक दिन नीचे भी आते हैं….. यह बात उन्होंने बीजेपी के चार सौ पार के दावे को लेकर कही…. सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पहले हारती थी… तो 20-21 सीटें या 50-55 सीटें लाती थी…. लेकिन इस बार 70 सीटें मिली हैं…. इससे जाहिर है कि कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है…..

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए सचिन पायलट, चौधरी बीरेंद्र सिंह और डॉ. सीपी जोशी को एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है…. सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हैं…. वहीं, दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर 25 मई को चुनाव होंगे…. जिसको देखते हुए कांग्रेस के सभी बड़े नेता पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे है… वहीं इस लोकसभा चुनाव में खुद राहुल गांधी काफी एक्टिव है… और जनता के बीच में पहुंचकर जनता के हितों की बात करते हुए दिख रहें है… जिससे बीजेपी की कुर्सी जाने का खतरा बन चुका है… और चार जून को सारा सस्पेंस खत्म हो जाएगा और बीजेपी पूरी तरह से सत्ता से बाहर हो जाएगी… जिसके बाद से मोदी के सारे वादे धरे के धरे रह जाएंगे… और मोदी यहीं सोचेंगे कि मैने जनता से किए वादे क्यों नहीं पूरे किए… वहीं अगर मोदी  जनता से किए वादे पूरा कर देते तो आज का माहौल कुछ और होता… फिर भी ,मोदी अभी भी गर्मी में पसीने बहा रहें है… और एक के बाद एक जनसभा कर रहे हैं… वहीं भारत के आज तक के इतिहास में कभी किसी प्रधानमंत्री ने इतनी जनसभाएं और रैलियां नहीं की है… लेकिन मोदी की तानाशाही की प्रवृति है… और सत्ता में रहते हुए किसी की भी कुछ न सुनी… सिर्फ अपना ठाठ बनाने का काम किया… जिसका परिणाम मोदी समेत बीजेपी भुगत रही है… वहीं एक बार सत्ता से जाने के बाद बीजेपी को पुनः सत्ता में वापसी करना लोहे का चना चबाने के बराबर होगा…

आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं… जिनमें से 14 पर सचिन पायलट को प्रचार करने की जिम्मेदारी मिली थी… और उन्होंने 14 सीटों पर 28 सभाएं कीं… जिसमें जनता का भारी समर्थन मिला…. जिन लोकसभा सीटों पर सचिन पायलट जनता से जुड़े, उनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, जोधपुर, बाड़मेर, टोंक-सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, करौली-धौलपुर और कोटा शामिल हैं…. इससे पहले राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि भाजपा चुनाव में 200 सीट भी नहीं जीतेगी…. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच मतभेद को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है…. दोनों नेता पार्टी को चुनाव जिताने के लिए एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं…. आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी मजबूत स्थिति में है…. उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने मतदाताओं को निराश किया है…. जनता को अब तक 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरियां नहीं मिली हैं…

वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा को पुलवामा और शहीदों के नाम पर सत्ता मिली थी…. लेकिन अब तथ्य सबके सामने हैं…. कि कैसे भाजपा ने कांग्रेस के जिन नेताओं को भ्रष्ट कहा उन्हीं को पार्टी में शामिल कर लिया… और वाशिंग मशीन में फेंक कर उन नेताओं को हरिश्चंद्र बना दिया….. उन्होंने भाजपा के केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनने की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए कहा कि भाजपा अब वेंटिलेटर पर आ गई है…. और अब उसका तीसरा कार्यकाल जीतना नामुमकिन है… भाजपा के नेता हर दूसरे दिन राजस्थान में डेरा डाल रहे हैं…. पीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक हर दूसरे दिन चुनावी सभाएं और रोड शो कर रहे हैं…. जिससे पता चलता है कि उन्हें तीसरा कार्यकाल जीतने पर संदेह है….

आपको बता दें कि उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीटें जीतेगी क्योंकि पार्टी ने टिकट बांटने पर होमवर्क किया है…. अशोक गहलोत के सिरोही में ही रहने और अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर नहीं जाने के सवाल पर गोविंद सिंह ने कहा कि उनके बेटे को जालोर-सिरोही से मैदान में उतारा गया है…. ऐसे में उनका वहां पर ज्यादा समय देना स्वाभाविक है…. वहीं गहलोत चुरू और झुंझनु का दौरा कर चुके हैं…. और उनका जालोर-सिरोही में ही डेरा डालने की बात महज अफवाह है…. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ये मनगढ़ंत आरोप हैं…. जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है…. सभी नेता जीतने के लिए एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं….. हमारे लिए, सभी उम्मीदवार पार्टी के उम्मीदवार हैं…. और पायलट या गहलोत उम्मीदवारों के बीच ऐसा कोई भेदभाव नहीं है….

वहीं राजस्थान में गठबंधन में हुई देरी पर गोविंद सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए गठबंधन का फैसला आलाकमान द्वारा किया जाता है….. कांग्रेस ने नागौर में आरएलपी के साथ और सीकर में सीपीआई-एम के साथ गठबंधन किया….. लेकिन पार्टी BAP की मांगों को स्वीकार करने में असमर्थ थी….. मतभेदों के बावजूद लोकतंत्र और संविधान को जिताने के लिए कांग्रेस ने बांसवाड़ा में BAP को समर्थन देने का फैसला किया है….. बांसवाड़ा में कांग्रेस के भी चुनाव लड़ने के सावल पर वह कहते हैं कि कुछ गलतफहमी के कारण कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस नहीं ले पाए…. लेकिन पार्टी ने कार्यकर्ताओं को बांसवाड़ा में बीएपी उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्देश दिया है…. वहीं पहले से अपने जीत का दावा कर रही कांग्रेस के जीत का रास्ता पूरी तरह से आसान हो गया है… और राजस्थान में भी बीजेपी की बड़ी हार होने जा रही है….

Related Articles

Back to top button