वक्फ कानून को लेकर भड़के ओवैसी, कहा- बकरीद तक चलता रहेगा विरोध प्रदर्शन

वक्फ कानून को लेकर जारी विवाद के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है। ओवैसी ने कहा है कि वे 19 अप्रैल से इस कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे, जो बकरीद तक जारी रहेगा।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः वक्फ कानून को लेकर जारी विवाद के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है। ओवैसी ने कहा है कि वे 19 अप्रैल से इस कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे, जो बकरीद तक जारी रहेगा। असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर इस कानून को “काला कानून” बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और इससे अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन हो रहा है।

गौरतलब है कि ओवैसी इस विधेयक का विरोध शुरुआत से ही कर रहे हैं। संसद सत्र के दौरान उन्होंने इस बिल की कॉपी फाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया था। अब उन्होंने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ओवैसी के इस ऐलान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। आने वाले दिनों में राज्य और केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पर सबकी नजरें टिकी हैं।वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है.

ओवैसी ने कहा कि 19 अप्रैल को हम वक्फ के खिलाफ एक जनसभा आयोजित करने जा रहे है. इस सभा की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे. इस पहले एक बैठक होगी जो AIMPLB और जमात-ए-इस्लामिया जैसे अन्य मुस्लिम संगठनों और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों के अन्य संगठनों के साथ की जाएगी.

वक्फ बोर्ड बन गया एक डाकघर- ओवैसी
मैं वक्फ विधेयक में शामिल अन्य JPC सदस्यों से बात कर रहा हूं और उनसे भी इसमें भाग लेने के लिए कह रहा हूं. वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक है यह अनुच्छेद 14, 15, 25 और 26 के खिलाफ है. यह संशोधन विधेयक वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए नहीं है, यह इसके अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नहीं है. वे वक्फ संपत्तियों को निशाना बना रहे हैं. तिरुमाला में, चंद्रबाबू नायडू तिरुमाला तिरुपति से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटा रहे हैं. वक्फ बोर्ड एक डाकघर बन गया है.

वक्फ को लेकर क्या बोले ओवैसी?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सिख, ईसाई या हिंदू बंदोबस्ती बोर्ड में धर्म से बाहर के सदस्य नहीं हैं. मैं हिंदू, सिख और जैन भाइयों से पूछना चाहता हूं कि जब उन्हें अपने धर्म की सदस्यता आरक्षित करने का अधिकार है, तो मोदी हमारे धर्म से बाहर के दो लोगों के लिए प्रावधान कैसे कर सकते हैं? मोदी अतिक्रमण करने वालों को वक्फ संपत्तियों का मालिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसाधनों में, कृपया धारा 3डी पढ़ें. इसमें कहा गया है कि कोई भी मस्जिद, दरगाह या कोई भी संपत्ति, जिसे एएसआई ने अपने कब्जे में ले लिया है, उसे वक्फ संपत्ति नहीं माना जा सकता है. वे गलत प्रचार कर रहे हैं कि इससे मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.

Related Articles

Back to top button