ओवैसी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाने लेकर उठाए सवाल, बोले- एक मजहब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट, दूसरे के लिए बुलडोजर क्यों?
Owaisi raised questions about showering flowers on kanwariyas, said - traffic divert for one religion, why bulldozer for another?
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाने और प्रशासन की ओर से स्वागत करने को लेकर सवाल उठाया है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि पंखुड़ियों की बौछार कीं, कांवड़ियों का झंडों से इस्तकबाल किया। उनके पैरों पर लोशन लगाया और उनके साथ इंतेहाई शफकत से पेश आए। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने लोहारों को हटाने की बात की जिससे कांवड़िए नाराज न हो जाएं। ओवैसी ने आगे कहा कि यूपी की सरकार ने कांवड़ यात्रा के रास्ते में गोश्त पर पाबंदी लगा दी।
पुलिस ने पंखुड़ियां बौछार कीं, कांवड़ियों का झंडों से "इस्तक़बाल" किया, उनके पैरों पर लोशन लगाया और उनके साथ इंतेहाई शफ़क़त से पेश आए। @DelhiPolice ने लोहारों को हटाने की बात की, ताकि कांवड़िया नाराज़ न हो जाएं, उ.प्र हुकूमत ने यात्रा के रास्तों पर गोश्त पर पाबंदी लगा दी। 1/n https://t.co/17cH4tvQUO
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 26, 2022
ओवैसी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह भेद-भाव क्यों? एक से नफरत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मज़हब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोजर क्यों? असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि अगर इन पर (कांवड़ियों पर) फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए।