‘सेल्फी बूथ’ को लेकर ओवैसी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात…
हैदराबाद। भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेल्फी बूथ लगाए गए हैं। मोदी सरकार की ओर से रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए इन सेल्फी बूथ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस तरह के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ‘सेल्फी प्वाइंट’ की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ”मोदी सरकार ऐसे ‘सेल्फी बूथ’ कई रेल स्टेशनों पर लगवा रही है। एक पुतले की कीमत 1.25 लाख से 6.25 लाख तक है। भारत सरकार की तिजोरियों में इतना धन नहीं की जिससे राजा जी नरेंद्र भाई के सारे ख्वाहिशात पूरे हो सकें। लेकिन सेल्फी के आगे देश का गरीब क्या चीज है? देश की सारी संपत्ति मोदी जी के लिए रेवड़ी है। एनजॉय!”