होशियारपुर में दर्दनाक बस हादसा: 10 की मौत, कई घायल

पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच पलट गई,

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच पलट गई, जिससे अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर सगरा अड्डा के पास उस वक्त हुआ, जब बस तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांचके आदेश दे दिए हैं।प्रांरभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक ब्रेक लगने को हादसे का कारण माना जा रहा है।

प्राइवेट कंपनी की बस
कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह एक मिनी बस थी, जो निजी कंपनी करतार बस की बताई जा रही है. फिलहाल, हादसे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है. अभी यह कंफर्म नहीं है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ या, बस में तकनीकी खराबी आई या फिर सड़क पर किन्हीं और कारणों की वजह से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया. फिलहाल अभी पुलिस की टीम प्राथमिकता से घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है और मृतकों के परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button