कुलदीप के ’पंजे‘ में आये पाकिस्तानी बल्लेबाज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलंबो। भारत ने एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया है। बारिश के कारण बाधित ये मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार को शुरू हुए इस मुकाबले का सोमवार को भारत की जीत के साथ खत्म हुआ। भारत ने रविवार को खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे।
सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई।
वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस दौरान कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटक कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ वहीं 357 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इमाम-उल-हक 9 और कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला। लेकिन एक घंटे के बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो शार्दुल ठाकुर ने रिजवान को महज 2 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने फखर जमां (27), आगा सलमान (23), शादाब खान (6), इफ्तिखार अहमद (23) और फहीम अशरफ को (4) आउट किया।

विराट बने तेरह हजारी, तोड़ा सचिन का 19 साल पुराना रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वह वनडे में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ ही रावलपिंडी में 16 मार्च 2004 को इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 330 मैचों की 321वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि कोहली 278वें मैच की 267वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे। सबसे कम पारियों में 8,000 रन, 9,000 रन, 10,000 रन, 11,000 रन और 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। इस स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की। उन्हें इस मैच से पहले 13,000 रन पूरे करने के लिए 98 रन की दरकार थी और वह अपने करियर का 47वां शतक लगाने में सफल रहे। अपने करियर का 278वां मैच खेल रहे कोहली ने सोमवार को आठ रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और नाबाद 122 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button