पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी: लगातार 11वें दिन सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार 11 वें दिन भी पाकिस्तान की सेना ने जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार 11 वें दिन भी पाकिस्तान की सेना ने जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया। 4 से 5 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर गोलीबारी की गई,जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।
जानकारी के अनुसार, यह गोलाबारी कुपवाड़ा, बारामुला, पूंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे संवेदनशील इलाकों में की गई।पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई का भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में जवाबी कार्रवाई की। सीजफायर उल्लंघन ऐसे समय पर हो रहा है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले ने सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही अलर्ट पर रखा हुआ है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से इस तरह की फायरिंग आतंकियों को सीमा पार घुसपैठ कराने के मकसद से की जा रही है।भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि किसी भी प्रकार की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए चौकसी और निगरानी बढ़ा दी गई है। सीमा पर ड्रोन और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। भारत सरकार ने इस लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाया है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान की इन हरकतों को उजागर करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय सेना का करारा जवाब
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जवान पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुँचने की संभावना जताई जा रही है।
रणनीतिक चौकसी बढ़ी
लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघनों को देखते हुए नियंत्रण रेखा पर निगरानी और सुरक्षा उपायों को और भी मजबूत किया गया है। ड्रोन सर्विलांस, हाई-टेक निगरानी उपकरण और गश्त को बढ़ाया गया है ताकि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके। भारत ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की ऐसी हरकतों को उजागर किया है और अब एक बार फिर इन उल्लंघनों को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली, जिनमें बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल थे। भारत ने इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया।
किन इलाकों में हुआ सीजफायर उल्लंघन?
सीजफायर उल्लंघन की शुरुआत उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला जिलों से हुई, जहां नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। इसके बाद पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर और जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में भी गोलीबारी की। घटनाएं यहीं नहीं रुकीं। पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर, फिर पुंछ जिले के मेंढर और अंततः जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर तक गोलीबारी का दायरा बढ़ा दिया। यह फायरिंग अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंच चुकी है।
भारतीय सेना का जवाब
भारतीय सेना ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना के प्रवक्ता के अनुसार, भारतीय जवान पूरी तरह सतर्क हैं और हर हरकत का मुस्तैदी से सामना कर रहे हैं। सीमा पर सुरक्षा और निगरानी को बढ़ा दिया गया है, जिससे किसी भी घुसपैठ या आतंकी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की इन उकसावेपूर्ण हरकतों का जवाब राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर दिया जाएगा।



