पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू पदयात्रा पॉलिटिकल ड्रामा है: ओम प्रकाश राजभर
4PM न्यूज़ नेटवर्क: कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और यात्रा को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस बीच आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पद यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दे दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री लोकसभा पहुंचने की जुगाड़ में हैं, उनकी पदयात्रा ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ है। साथ ही उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जाति मिटाने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, हाल ही में पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि जातियों में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे, इसलिए ये प्रतिज्ञा ली है कि जाति-पाति को मिटाना है। हिन्दुओं को एक करेंगे। वहीं इस मामले में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देश में जातियों को मिटाना बहुत मुश्किल है। हर पॉलीटिकल पार्टी जाति के नाम पर राजनीति कर रही है, जाति के नाम पर संगठन बनता है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों और प्रमाणपत्रों में भी जाति की अहम भूमिका है, जो इसे पूरी तरह समाप्त करने में बड़ी बाधा है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं।
- आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का नौवां और अंतिम दिन है।