BPSC छात्रों के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, बिहार में आज ट्रेन-हाईवे सब बंद !
4PM न्यूज नेटवर्क: BPSC परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 18 दिसंबर से धरने पर बैठे हुए हैं। अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। आज (3 जनवरी) BPSC अभ्यर्थी इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों के साथ सीएम हाउस का घेराव करने वाले हैं। वहीं इस बीच बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बिहार में कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। छात्रों के समर्थन में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्रवान भी किया है।
समर्थकों ने जगह-जगह चक्का किया जाम
वहीं दूसरी तरफ पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर धरने पर बैठे हुए हैं। गांधी मैदान में छात्रों का धरना लगातार 17वें दिन भी जारी है। वहीं छात्रों के समर्थन में आज पप्पू यादव ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसके बाद सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने जगह-जगह चक्का जाम किया है और ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। आपको बता दें कि छात्र संगठनों ने परीक्षा रद्द करने के साथ-साथ, लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने मृतक BPSC अभ्यर्थी सोनू के परिवार को 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
बिहार और पूरा देश छात्रों को लेकर चिंतित: पप्पू यादव
इस मामले में पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों को लेकर बहुत चिंतित है। यह लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं है। यह 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। राजनेता, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनके जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। 1988-89 से आज तक पेपर लीक का मामला चल रहा है, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हमें नए गवर्नर से भी मिलना होगा।”