पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से मांगा जवाब, पहलगाम और पुलवामा मुद्दों पर उठाए सवाल

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. उन्होंने एसआईआर पर भी सवाल उठाए.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. उन्होंने एसआईआर पर भी सवाल उठाए.

संसद के मॉनसून सत्र के लिए दिल्ली पहुंचे पप्पू यादव ने सदन के बाहर पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने बिहार मॉनसून सत्र के दौरान सदन में विपक्ष के वॉकआउट किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा की इस तरह से सदन छोड़ कर जाना सही है.

सांसद पप्पू यादव ने SIR पर क्या कहा?

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. SIR देश का मुद्दा है. बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है. हमें आश्चर्य हो रहा है कि विपक्ष ने बिहार में वॉकआउट किया है. आप क्यों वॉकआउट कर रहे हैं? सीना तान कर खड़े रहिए. सदन को चलने मत दीजिए. आप 2 मिनट में वॉकआउट कर रहे हैं. SIR के मुद्दे पर वॉकआउट नहीं करना चाहिए.”

बता दें कि बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है, जिसे लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है कि एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए ये सब हो रहा है. एक खास वर्ग को वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश है, इसमें गरीब भी शामिल हैं. 2 महीने में नई मतदाता सूची कैसे तैयार हो सकती है. अगर कराना ही था तो छह महीने पहले इसे कराना चाहिए था. जल्दबाजी में कई सही लोगों के नाम भी हट सकते हैं.

Related Articles

Back to top button