संसद में जल्द ही पेश होगी ‘वक्फ’ से संबंधित संसदीय रिपोर्ट!
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/waqf-bill-parliament-1739268201.webp)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: वक्फ बिल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक वक्फ से संबधित समिति की रिपोर्ट जल्द ही सदन के पटल पर पेश होने जा रही है। 13 फरवरी को बजट सत्र के आखिरी दिन वक्फ से संबंधित संसदीय रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार वक्फ संशोधन विधेयक की समीक्षा करने वाली संसद की संयुक्त समिति (JPC) की रिपोर्ट लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी गई है। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक बीते साल अगस्त महीने में पेश हुआ था। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बीच इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था।
JPC ने वक्फ की 655 पन्नों वाली रिपोर्ट को 15-11 के बहुमत से स्वीकार किया था। इसमें भाजपा के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव समाहित हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति जताई है। विपक्षी दल वक्फ बिल को मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों पर हमला और वक्फ बोर्डों के कामकाज में हस्तक्षेप करार दे रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- केंद्र सरकार ने वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में आधुनिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के मकसद से संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था।
- इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को विनियमित और प्रबंधित करने से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है।