आस्तीन के सांपों से बचें पार्टी के कार्यकर्ता : दिग्विजय सिंह

  • पूर्व सीएम ने नागपंचमी पर दी अजीब सलाह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आस्तीन के सांपों से सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आज आदिवासी दिवस और नागपंचमी है। नागपंचमी पर नाग की पूजा करें, लेकिन आस्तीन के सांपों से सचेत रहें। ग्वालियर में दिग्विजय भिंड के लहार में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की कोठी को तोडऩे के विरोध में हो प्रदर्शन में शामिल होना था।
दिग्विजय ने होटल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके बयान का पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने भी समर्थन किया है। अरुण ने कहा है जो राजा साहब ने बात कही है, वो सच है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। भिंड के लहार में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता सामने निकलकर आए कि मेरे ऊपर अत्याचार किया हो तो मैं माफी मांगूंगा। लहार में आज कांग्रेस की विशाल जंगी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि मैं किसी के ऊपर कभी अत्याचार नहीं किया। अगर कोई है तो सामने लाओ मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं।
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सचेत करना चाहता हूं, जिसको भी शासन के खजाने से पैसा जाता है और वह संविधान के अनुसार नियम का पालन नहीं करता।
प्रशासन का कोई भी व्यक्ति हो मैं उसके खिलाफ नीचे से लेकर ऊपर तक की लड़ाई लडूंगा और यह लड़ाई आज भिंड से शुरू होती है। आज हम भिंड कलेक्टर ऑफिस पहुंचेंगे और वहां पर घेराव करेंगे।

Related Articles

Back to top button