बम धमाके से दहल उठा पटना यूनिवर्सिटी का दरभंगा हाउस, मचा हड़कंप

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार की राजधानी पटना से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बम ब्लास्ट होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक बम धमाके की गूंज से यूनिवर्सिटी कैंपस दहल उठा है। धमाका होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। मामले में आगे की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक संस्कृत विभाग के HOD प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण के गाड़ी पर बम से हमला किया गया। घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया, बम मारने की घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
HOD प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण के गाड़ी पर हमला
रिपोर्ट्स के अनुसार पटना टाउन एएसपी दीक्षा का कहना है कि आपसी लड़ाई के चलते सुतली बम फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बम धमाके में किसी को व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा। एक प्रोफेसर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। दीक्षा सिंह ने बताया कि पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही सबकुछ समाने आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि 30 से 40 की तादाद में लोग इस हमले में शामिल थे।
घटनास्थल की पुलिस ने घेराबंदी कर ली है और हर पहलू की जांच की जा रही है। दरभंगा हाउस कैंपस और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ जारी है। वहीं इस बम हमले में संस्कृत विभाग के जिस प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण ने कहा कि यह छात्र संघ चुनाव से जुड़ा हुआ मामला है। मुझ किसी की व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। छात्रों के दो गुट आपस में कहीं भिड़े थे और उसके बाद यहां पर बम फेंका गया है। इस घटना में मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।
बताया जा रहा है कि पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी और झड़प की यह पहली घटना नहीं है। कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। छात्रों के बीच अक्सर वर्चस्व को लेकर ऐसी झड़पें होती हैं। जानकारी के अनुसार, नंदनी हॉस्टल और मिंटो हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प हुई और बमबाजी हुई। बमबाजी के बीच फायरिंग होने की भी सूचना मिली है। पटना यूनिवर्सिटी में अक्सर छात्र राजनीति के चलते विभिन्न गुटों के बीच संघर्ष होता रहा है। लेकिन बुधवार को बम धमाकों से एक बार फिर पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में हलचल बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।