सपा के लिए पीडीए का मतलब परिवार दल एलाइंस है : मायावती

  • बिजली की व्यवस्था करने में सरकार फेल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख के पीडीए को बसपा सुप्रीमों ने केवल तुकबंदी बताते हुए उन पर जमकर हमला किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की अपने ही ढंग से परिभाषा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए का राग अलापा जा रहा है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवा और कुछ नहीं है।
मायावती ने कहा कि इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार दल एलाइंस है जिससे स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें। बता दें कि बीते दिनों एक चैनल से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा। जिस पर बसपा प्रमुख ने टिप्पणी की है। मायावती ने बिजली की स्थिति पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले कई दिनों से जारी गर्मी की आफत में राजधानी समेत प्रदेश में बिजली की जबरदस्त कमी हो रही है। इससे लोग त्रस्त हैं। बलिया सहित अन्य जिलों से मौत की खबरें अति दुखद हैं। सरकार बिजली व्यवस्था सुधारे और अस्पताल में बिजली कटौती न करे।

Related Articles

Back to top button