हाथरस में डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर लगा यौन शोषण का आरोप, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में वारदात की समस्या थमनें का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बीच यूपी के हाथरस में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। हाथरस जिले के एक हैवान प्रोफेसर की अय्याशी के खुलासे ने तहलका मचा दिया है। हाथरस में एक डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर और प्रोफेसर रजनीश कुमार पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने कई छात्राओं का यौन शोषण किया है। इतना ही नहीं प्रोफेसर रजनीश कुमार के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर रजनीश कुमार अब तक कैसे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहा और क्यों वो अभी तक पकड़ा नहीं गया?

बताया जा रहा है कि शहर के नामी संस्थान सेठ PC बागला कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर रजनीश कॉलेज के भीतर ही लड़कियों को अच्छे नंबर दिलाने-पास कराने और नौकरी के नाम पर हवस का शिकार बना रहा था। चीफ प्रॉक्टर रजनीश कॉलेज छात्रों को डरा-धमकाकर और फुसलाकर बुलाता था और फिर गंदा खेल शुरू होता था। जानकारी के अनुसार यह कांड वो करीब 20 साल से कर रहा था, उसने तमाम मासूम लड़कियों को शिकार बनाया।

जानिए पूरा मामला

चीफ प्रॉक्टर रजनीश कॉलेज एक लड़की जाल में फंसने के बाद उन्हीं के जरिये दूसरी लड़कियों से मैसेज भिजवाता था। जब हवसी प्रोफेसर की करतूतों का चिट्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महिला आयोग के पास पहुंचे तो हड़कंप मच गया। उसकी लड़कियों के साथ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हुईं तो शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

इसके बाद पुलिस ने कॉलेज में प्रिंसिपल और मैनेजमेंट से संपर्क किया। FIR दर्ज होते ही प्रिंसिपल ने मैनेजमेंट के साथ मीटिंग की और चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड होने के बाद रजनीश कुमार फरार हो गए। फरार प्रोफेसर की तलाश के लिए हाथरस पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है और उनकी जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

एसपी के मुताबिक आरोप है कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए छात्राओं को एग्जाम में पास करवाने, सरकारी टीचर की नौकरी दिलाने, कॉम्पटीशन में पास कराने के नाम पर प्रोफेसर रजनीश कुमार द्वारा यौन उत्पीड़न किया जाता था। FIR दर्ज कर उसे पकड़ने की कोशिश हो रही है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=8kS6s8FTTgg

Related Articles

Back to top button