लखनऊ: आसिफी मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन, ट्रंप और नेतन्याहू की तस्वीरें जलाई गईं

मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीर और I Stand with Iran की तख्ती थी. इन लोगों ने खामेनेई के समर्थन में नारा लगाया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद पर जुमा की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ. अमेरिका के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप और इसराइल प्रधानमंत्री नेतन्याहू की तस्वीर जलाई गई. शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में सैंकड़ो की संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग हाथ में ट्रंप मुर्दाबाद की तख्ती के लेकर पहुंचे.

मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीर औरI Stand with Iran की तख्ती थी. यहां पर इन लोगों ने अयातुल्ला अली खामेनेई के समर्थन में नारा लगाया. प्रदर्शन कर रहे है शिया समुदाय के लोगों ने कहा कि हिंदुस्तान सम्वत पूरी दुनिया का शिया ईरान के समर्थन में खड़ा है. अयातुल्ला अली खामेनेई और ईरान के दुश्मनों को हमारा पूरा खुला चैलेंज है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इजरायल के झंडे जलाए
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इजरायल के झंडे जलाए और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को कातिल बताते हुए उनकी तस्वीर जलाई. इसके साथ ही अमेरिका के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप की भी तस्वीर जलाई गई.

लोग जुल्म करने वाले इजराइल का साथ दे रहे हैं
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक है कि लोग जुल्म करने वाले इजराइल का साथ दे रहे हैं. मौलाना ने कहा कि अपने हिंदुस्तान से हम शर्मिंदा हैं, वो इजराइल का साथ दे रहा है. भारत अमेरिका के साथ खड़ा है, इजराइल का ईरान का साथ नहीं दे रहा है. इसलिए हम लोग शर्मिंदा हो रहे हैं. हमला करने वालों का साथ देने वाला अन्यायी है. हमारी मांग है कि भारत सरकार ईरान का साथ दे और लोगों का खून बहने वाले इजराइल का विरोध करे.

Related Articles

Back to top button