बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, पीतांबर पासवान की बहू ने थामा बीजेपी का दामन
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी जनता के कल्याण और राष्ट्र के विकास को समर्पित रही है. प्रीति राज के बीजेपी से जुड़ने पर बहुमूल्य योगदान देने की आशा जताई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में जोड़-तोड़ का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद पीतांबर पासवान की बहू प्रीति राज सोनी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। प्रीति राज सोनी को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॅा. दिलीप जायसवाल ने पार्टी का सदस्यता दिलाई।
इस घटनाक्रम को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ी राजनीतिक कामयाबी और आरजेडी के लिए एक महत्वपूर्ण नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस बदलाव से बीजेपी को कोसी और सीमांचल क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी जनता के कल्याण और राष्ट्र के विकास को समर्पित रही है. प्रीति राज के बीजेपी से जुड़ने पर बहुमूल्य योगदान देने की आशा जताई है.
पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रीति राज का स्वागत किया. दिलीप जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्व. पीतांबर पासवान जी की पुत्रवधू श्रीमती प्रीति राज सोनी जी को आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और उनका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी सदैव जनता के कल्याण और राष्ट्र के विकास को समर्पित रही है. भाजपा परिवार से जुड़कर आप भी राष्ट्र एवं बिहार के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देंगी, यही आशा है.”
राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्व. पीताम्बर पासवान जी की पुत्रवधू श्रीमती प्रीति राज सोनी जी को आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और उनका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी सदैव जनता के कल्याण और राष्ट्र के विकास को समर्पित रही है। भाजपा परिवार… pic.twitter.com/lYc8tL1nLJ— Dr Dilip Jaiswal 🇮🇳 (@DilipJaiswalBJP) April 17, 2025
विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का भी खेल शुरू
आपको बता दें कि इसी साल (2025) बिहार में विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में ना सिर्फ नए लोग पार्टियों से जुड़ रहे हैं बल्कि दल-बदल का भी खेल शुरू है. अभी हाल ही में आरजेडी में रह चुके वृषिण पटेल जन सुराज पार्टी से जुड़े हैं. लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने इस्तीफा दिया था. वे नीतीश कुमार और मांझी की पार्टी में भी रह चुके हैं.



