गांधी से बड़ी कर दी मोदी की तस्वीर: पित्रोदा
- भाजपा ने कहा- गांधी जी के महत्व को आकार से नहीं आंके
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक यूजर द्वारा दिल्ली के गांधी स्मृति में लगे एक पोस्टर की फोटो को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा था, महात्मा गांधी जी की तस्वीर का आकार छोटा होते देखकर बहुत दुख हुआ। पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर के साथ गांधी जी द्वारा कही बातों को दोहराने का उद्देश्य क्या है? उनके इस ट्वीट का जवाब भाजपा नेता विजय गोयल ने दिया है। कहा कि सैम पित्रोदा आप गांधी की महत्ता को उनकी फोटो के साईज से नापेंगे, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।
‘गांधी स्मृति’ का उपाध्यक्ष होने के नाते गांधी जी के सैंकड़ों फोटो, शहीदी स्थल और मूर्ति देखने के लिए आपको ‘गांधी स्मृति’ आमंत्रित करता हूं। इन सबमें आपको प्रधानमंत्री मोदी की ही एक फोटो क्यों दिखाई दी, जानकर ताज्जुब होता है। जबकि मोदी ‘गांधी स्मृति’ के अध्यक्ष भी हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी तस्वीर के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर का उपयोग करने पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर निशाना साधा। विजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रपिता के महत्व को उनकी तस्वीर के आकार से नहीं मापा जाना चाहिए।