PM मोदी ने राजस्थान को दी बड़ी सौगात
PM Modi gave a big gift to Rajasthan

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
आज PM नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंच कर वहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन किया। इसके बाद सिरोही के आबूरोड में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे. PM मोदी सबसे पहले उदयापुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। सबसे पहले PM मोदी सबसे श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे वहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने पूजा अर्चना की। जहां सीएम अशोक गहलोत सहित कई मंत्री व सांसद मौजूद हैं.कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि PM मोदी के आने से उनको बहुत खुशी है। कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा अब राजस्थान में काफी विकास हो रहा है, और अब यहां पर सड़के और पक्के मकान विकास की गवाही दे रही है।



