ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष की बात की थी. सेना की जमकर तारीख करते हुए उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और उसके आतंकियों को हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. देश को संबोधित करने के दूसरे दिन यानी कि 13 मई को सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन की चर्चा भी की है.
पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस जाना इसलिए भी बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने दावा किया था. उसने इसे उड़ा दिया है. देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी इसी जगह पहुंचे और सेना के जवानों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई है. पीएम मोदी के वहां पहुंचने से ये साफ हो गया कि इस एयरबेस को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस की एक तस्वीर बेहद खास मानी जा रही है, जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पीएम मोदी एक भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?
सैनिकों के साथ मुलाकात पर क्या बोले पीएम मोदी?
आदमपुर दौरे को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आज सुबह, मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक विशेष अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ है, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो कुछ भी किया है.
ऑपरेशन सिंंदूर की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर जवानों से 6 मई की रात और 7 मई की सुबह भारतीय सेना की तरफ से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों से ऑपरेशन के समय की स्थिति पर भी चर्चा की. जवानों ने उन्हें जानकारी दी. पीएम मोदी के साथ तस्वीर खिंचाकर जवान बेहद खुश नजर आए. आदमपुर एयरबेस भारत के लड़ाकू विमान मिग 29 का बेस है.

Related Articles

Back to top button